माध्यमिक षिक्षा मण्डल मध्यप्रदेष हायर सेकेण्ड्री स्कूल बोर्ड परीक्षा राज्य एवं जिले के प्रावीण्य सूची के छात्रो को कलेक्टर ने किया सम्मानित

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


लक्ष्य निर्धारण कर धैर्य के साथ सतत परिश्रम ही सफलता की कुंजी- कलेक्टर


शहडोल 28 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर प्रतिभामान छात्रों को सम्मानित करने के उदेष्य से माध्यमिक षिक्षा मण्डल हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा वर्ष 2019-20 में राज्य एवं जिले के प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराकर उल्लखेनीय सफलता प्राप्त करने वाले 10 छात्र एवं छात्राओं को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल एवं अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा जो कि आईआईटी के विद्यार्थी थे और 2015 में आईएएस की परीक्षा में सफल हुए। उन्होने अपनी सफलता की कहानी साझा की। कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी सफलता के पीछे कुछ ऐसे लोगों की मेहनत भी रहती है जो अदृष्य रूप से आपकी मेहनत और प्रतिभा को निखारती है। जैसे आपकी माता-पिता, गुरूजन, मित्र सभी शामिल है। कलेक्टर ने कहा कि अब आपका लक्ष्य निर्धारित हो जाना चाहिए कि किस क्षेत्र में आपको आगे बढ़ना है निर्धारित लक्ष्य, कड़ी एवं सतत मेहनत तथा धैर्य आपको आगे बढ़ने में सहायता करेगी। माध्यमिक षिक्षा मण्डल हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा वर्ष 2019-20 में राज्य के प्रावीण्य सूची में 6वां स्थान श्री तुषार सचदेव पिता श्री अजय सचदेव, अषासकीय भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला संकाय में अर्जित कर जिले का नाम रोषन किया है इनका उदेष्य भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देष की सेवा करना है। जिले के प्रावीण्य सूची में शामिल छात्र-छात्राओं में कुमारी सोनाली चैरसियां पिता श्री संतोष चैरसियां शासकीय रघुराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 एवं कुमारी राजकुमारी चैरसियां पिता श्री सुषील कुमार चैरसिंया शासकीय रघुराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 ने हयूूूमन टीज(कला संकाय) ग्रुप मे क्रमष प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित किया है। इसी प्रकार श्री ओम द्विवेदी पिता श्री षिवकुमार द्विवेदी अषासकीय टाइम्स पब्लिक स्कूल शहडोल ने विज्ञान ग्रुप में प्रथम, श्री अभय कुमार केषरी पिता श्री अषोक कुमार गुप्ता भारत माता स्कूल ने द्वितीय स्थान अर्जित किया है। इसी प्रकार कुमारी विधि गुप्ता पिता श्री आनंद गुप्ता अषासकीय सतगुरू. पब्लिक स्कूल शहडोल ने विज्ञान ग्रुप तृतीय स्थान अर्जित कर जिले का नाम रोषन किया है। जिले के प्रावीण्य सूची में श्री अभिषेक गुप्ता पिता श्री विजय गुप्ता अषासकीय सेंटलाईसिंस स्कूल शहडोल कामर्स गु्रुप में प्रथम स्थान तथा कुमारी षिखा बानो पिता श्री फारूख अहमद शाासकीय कन्या एमएलबी स्कूल शहडोल ने कामर्स ग्रुप में द्वितीय स्थान अर्जित किया है। श्री राहुल कुमार कुषवाहा पिता श्री गोकुल कुषवाहा अषासकीय भारत माता स्कूल शहडोल कृषि संकाय में प्रथम एवं कुमारी प्रीति सिंह, पिता श्री अमर सिंह ने शासकीय कन्या अनुसूचित जाति एवं जनजाति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने फाईन आर्टस ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सम्मान समारोह बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती, जिला षिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, सहायक संचालक बी.डी. पाठक, स्कूलो के प्राचार्य एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *