झारखण्ड : रांची में करोना का कहर जारी मिले 198 नये मामले

0

रांची : झारखण्ड में कोरोना महामारी का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. सरकार इस महामारी को रोकने के सतत प्रयास कर रही है पर नतीजा उम्मीद के अनुसार आता नहीं दिखा रहा है. गुरुवार को ही रांची में कोरोना के 198 वहीं राज्य में 405 नये काेरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7,166 पहुंच गयी है.

इधर सरकार के प्रयासों के चलते कोरोना से बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे है. गुरुवार को राज्य में 206 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 3,254 लोग ठीक हो अपने घर वापस चले गये हैं. गुरुवार को चतरा जिले से 17, देवघर से 2, पूर्वी सिंहभूम से 29, गढ़वा से 99, हजारीबाग से 22, खूंटी से 3, लोहरदगा से 15, रामगढ़ से 12, रांची से 6 और सरायकेला जिला से 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *