कलेक्टर ने लिया वजन त्यौहार का जायजा

0

JOGI EXPRESS 

बैकुण्ठपुर- कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने आज विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम छरछा और ग्राम मुरमा में संचालित आंगनबाडी केंद्र पहुंचकर वहां आयोजित वजन त्यौहार का जायजा लिया और उन्होने अपने समक्ष बच्चों के वजन के साथ उनकी ऊंचाई तथा मध्य बांह के परिधि का मापन कराया। इस अवसर पर उन्होने आगंनबाडी केंद्रों में शून्य  से पांच वर्श आयु समूह के बच्चों में कुपोशित एवं मध्यम कुपोशित बच्चों की जानकारी भी प्राप्त की और कुपोशित एवं मध्यम कुपोशित बच्चों को सुपोशित करने के लिए अतिरिक्त पौश्टिक आहार प्रदान करने के निर्देष दिये। इसी तरह कलेक्टर  दुग्गा ने आंगनबाडी केंद्रों में पहुंचे शिशुवती माताओं से रूबरू होते हुए उनसे वजन त्यौहार के बारे में जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ षासन की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्श की भांति इस वर्श भी शून्य  से पांच वर्श आयु समूह के बच्चों में पोशण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए 9 नवंबर से वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है और यह त्यौहार 18 नवंबर तक चलेगा।
कलेक्टर  दुग्गा ने कहा कि शून्य  से पांच वर्श आयु समूह के बच्चों में पोशण स्तर के आंकलन के लिए वजन त्यौहार का आंकलन किया जा रहा है। उन्होने जनसमुदाय के समक्ष वजन त्यौहार का आयोजन करने के लिए आंगनबाडी के पर्यवेक्षक और आंगनबाडी कार्यकर्ता को निर्देष दिये।  दुग्गा ने कहा कि सभी बच्चों की जानकारी प्रविश्ट की जाये। ताकि बच्चों का पोशण स्तर ज्ञात कर कुपोशित बच्चों को सुपोशित बनाने की प्रभावी रणनीति तैयार कर कार्यवाही की जा सके। उन्होने वजन त्यौहार के दौरान छूटे हुए बच्चों का वजन दूसरे दिन उनके घर जाकर करने के निर्देष दिये। कलेक्टर  दुग्गा ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केंद्र छरछा का बाउंड्रीवाल करने और बच्चों के लिए स्थायी झूला लगाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  चंद्रवेष सिसोदिया को निर्देष दिये। इसी तरह उन्होने आंगनबाडी केंद्र मुरमा की साफ सफाई पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और केंद्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर संबंधित आंगनबाडी केंद्र के पर्यवेक्षक और आंगनबाडी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *