एमपी वनमित्र एप पोर्टल, वनाधिकार मान्यता की जिला स्तरीय (डीएलसीसी)बैठक सम्पन्न

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


उपखण्ड स्तरीय समिति द्वारा 24 दावा प्रकरणों को दिया जाएगा हक प्रमाण पत्र


शहडोल 14 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थित में एमपी वन मित्र एप पोर्टल पर आधारित अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा नियम 2008 एवं संषोधन नियम 2012 के पालन में जिला स्तरीय डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल श्री देवांष शेखर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर के श्रोती तथा जिला डीएलसीसी के अषासकीय सदस्य श्री तेजप्रताप सिंह पटटा एवं श्रीमती सुनीता सिंह परस्ते उपस्थित थी।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती ने बताया कि वन मित्र पोर्टल पर कुल दावें 10707 जिसमें 7748 आदिवासी एवं 2959 अन्य परम्पंरागत दावें थें। जिसमें 6829 दावें निरस्त किये गए एवं एफआरसी द्वारा एसडीएल कमेटी केा 2027 दावें प्रेषित किये गए है, एसडीएल कमेटी द्वारा 287 दावें डीएलसी कमेटी को भेजे गए। उन्हेाने जानकारी दी कि आज आयोजित बैठक में सोहागपुर एवं जयसिंहनगर उपखण्ड समिति से 24 प्रकरण के प्रस्ताव भेजे गए है।जिसमें 10 प्रकरण जयसिंहनगर एवं 14 प्रकरण सोहागपुर उपखण्ड क्षेत्र के है। बैठक में प्राप्त सभी 24 दावे प्रकरण पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्हंे समिति द्वारा मान्य किये जाने के फलस्वरूप हक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। वनमित्र पोर्टल में आॅनलाईन दर्ज प्रकरणों पर कार्यवाही सतत जारी है उपखण्ड स्तरीय द्वारा प्रकरण भेजवाए जाने पर आगामी बैठकों में समिति द्वारा मान्य किये जाने पर हक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *