जिले को गौरवान्वित करने वाले छात्रों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


कड़ी मेहनत, अनुषासन प्रयास तथा सतत उदेष्य पूर्ण परिश्रम सफलता की कुंजी है-कलेक्टर

शहडोल 14 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर सभागार में आज मध्यप्रदेष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में राज्य एवं जिले की प्रावीण्यता सूची में उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुष्पगुच्छ,स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कलेक्टर ने अपने उदबोधन मे कहा कि सभी मेधावी विद्यार्थीयों को उनके इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई साथ ही उनके अभिभावक, स्कूलों के प्राचार्य, षिक्षकगण एवं षिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सभी बधाई के पत्र है। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को कहा कि कड़ी मेहनत अनुषासन से किया गया प्रयास तथा सतत परिश्रम सफलता की कुंजी है इस मार्ग में लगातार प्रयास करने से आप अपने उदेष्य को प्राप्त करेगें। जिस तरह सफलता आप लोगो ने हाई स्कूल की परीक्षा में प्राप्त की है । इसी प्रकार आगे की परीक्षाआंे में उच्चतम स्थान प्राप्त कर जिले को नई ऊचाई प्रदान करेगी। आयोजित सम्मान समारोह में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल श्री देवांष शेखर, जिला षिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर के श्रोती, स्कूलों के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थें।
मध्यप्रदेष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2019-20 में राज्य प्रावीण्य सूची में श्री ऋषभ तिवारी पिता श्री राकेष तिवारी, अशासकीय सेन्टर अकाडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने 7 वां, कुमारी वंषिका असवानी, पिता श्री संजय असवानी, अषासकीय स्प्रिंग डेल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने 9 वां स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची श्री सुर्यष गुप्ता पिता श्री कमता गुप्ता, अषासकीय सतगुरू पाब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने प्रथम स्थान , कुमारी जिया बजाज पिता श्री संतोष बजाज अषासकीय भारतीयम हाई स्कूल ब्यौहारी ने द्वितीय स्थान, श्री शरद त्रिपाठी, पिता श्री मनोज त्रिपाठी , अषासकीय क्रिस्ता ज्योति मिषन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारी ने द्वितीय स्थान, कुमारी सृष्टि तिवारी पिता सत्यनारायण तिवारी अशासकीय सेन्टर अकाडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल तीसरा स्थान, श्री अमित गुप्ता पिता श्री विनोद गुप्ता अषासकीय भारतीयम हाई स्कूल ब्यौहारी ने तीसरा स्थान एवं श्री ओम तिवारी पिता श्री सुनील कुमार तिवारी अषासकीय क्रिस्ता ज्योति मिषन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थिओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सतत परिश्रम करने की समझाईस दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *