खरीफ फसलों के उपार्जन, भण्डारण के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

पी.डी.एस. दुकानो के खाद्यानों का परिवहन जीपीएस युक्त वाहन से किया जाना सुनिष्चित करें अधिकारी – कलेक्टर

शहडोल 02 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर सभागार में किसान कल्याण तथा कृषि विकास संबंधी बैठक सम्पन्न हुई । बैठक मंे अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टांण्डेकर, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला प्रधान सहित डीएम नाॅन, मार्फेड एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।
आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देषित किया कि किसी भी किसान का फसल का भुगतान लंबित न रहें एक सप्ताह के अंदर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए। राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान वितरण की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देषित किया कि समीक्षा में यह विदित हो रहा है कि 90 प्रतिषत कार्डधारक को खाद्यान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पर खादय आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में 23 हजार खाता धारक के आधार कार्ड सीडिंग नही है। इस पर कलेक्टर ने निर्देषित किया कि यथाशीघ्र फ्रूड़ इस्पेक्टरों के माध्यम से खाता धारकों के आधार कार्ड नम्बर से लिंक कराये जाए एवं 15 अगस्त 2020 तक खाद्यान का आॅफलाईन वितरण बंद कराया जाए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर को खादय आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में 1367 प्रवासी मजदूरों को 5 किलो गेंहू प्रति मजदूर के मान से खाद्यान उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 56 प्रतिषत हितग्राहियों को खाद्यान उपलब्ध करा दिया गया है। कलेक्टर ने आपूर्ति नियंत्रक एवं उपायुक्त सहकारिता को निर्देषित किया कि सभी फ्रूड़ इस्पेक्टरों एवं सहकारिता निरीक्षकों द्वारा कितने दुकानों की जांच की गई इसकी भी जानकारी बैठक में रखी जाए तथा फ्रूड़ इस्पेक्टर एवं सहकारिता निरीक्षकों के अधीनस्थ दुकानों की मैपिंग भी की जाए। बैठक में नापतौल विभाग के कार्याें की समीक्षा की गई । बैठक में कलेक्टर ने निर्देषित किया कि पी.डी.एस. खाद्यान परिवाहनो के वाहनों में जी.पी.एस. होना चाहिए तथा कैरोसीन तेल के परिवाहन को भी जी.पी.एस. युक्त वाहनो सेे परिवहन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *