राष्ट्रपति एक हफ्ते में दूसरी बार पहुंचे रायपुर

0

JOGI EXPRESS
विमानतल पर राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

रायपुर, राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द आज सवेरे भोपाल से अमरकंटक जाने के लिए भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा रायपुर पहुंचे। राष्ट्रपति के रूप में एक सप्ताह के भीतर श्री कोविन्द का यह दूसरा छत्तीसगढ़ (रायपुर) प्रवास था, जो इस बार काफी संक्षिप्त रहा। उन्होंने इसके पहले पांच – छह नवम्बर को छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। श्री कोविन्द के आज सवेरे रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद विमानतल (माना) में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, प्रदेश सरकार के  मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय और रायपुर जिले के कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया। राष्ट्रपति श्री कोविन्द अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविन्द, मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ माना विमानतल पहुंचे थे, जहां कुछ देर रूकने के बाद वे हेलीकाप्टर द्वारा अमरकंटक के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।  उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्री कोविन्द इस महीने की पांच तारीख को 23 घंटे के प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए थे। वह पांच नवम्बर को नया रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अगले दिन उन्होंने महान समाज सुधारक गुरू घासीदास जी की जन्म स्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी पहुंच कर वहां मंदिर में पूजा-अर्चना की और विशाल जैतखाम का अवलोकन करने के बाद दो करोड़ 25 लाख रूपए की लागत वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *