बिहार : मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर किये जा रहे कार्यो की उच्चस्तरीय समीक्षा की, मुख्यमंत्री के निर्देश

0

पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के मद्द ेनजर किय ेजा रहे कायोर्की उच्चस्तरीय समीक्षा की।समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फॅसे लोगां को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विषेष सहायतान्तर्गत आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से 1,000 रूपये की राषि दी गयी है किंतु कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनका बिहार के किसी भी बैंक में खाता संधारित नही ंथा।मुख्यमंत्री ने निर्देष देते हुये कहा कि बिहार वापस आचुक ेऐसे लोगो ंके खात ेखुलवाकर उन्हेंभी 1,000 रूपये की राषि शीघ ्रहस्तांतरित की जाय । उन्होंने कहा कि बचे हुये राषनकार्डधारी परिवारो ंको भी 1,000 रूपये की सहायता राषि शीघ ्रहस्तांतरित की जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आये श्रमिक क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद अपने-अपने घर गये हैं, जिन श्रमिकों की क्वारंटाइन अवधि प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्ण हो गयी है, उन्हें दिषा-निर्देषों के अनुरूप विषेष प्रयास कर रोजगार उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग इसका अनुश्रवण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आये श्रमिकों के परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें, जिससे उन्हें राज्य में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिले और उसका लाभ भी मिले।उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से बिहार में महिलाओं में काफी जागृति आयी है, आत्मविष्वास बढ़ा है और वे आत्मनिर्भर भी हुयीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। अतः लोग घबरायें नहीं, धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को लगातार जागरूक करते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *