बीजेपी के नेताओं का ही पैसा कालाधन है:पुनिया

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर के गुढ़ियारी स्थित पहाड़ी चौक पर कांग्रेस ने नोट बंदी के विरोध में आज जहां काला दिवस के रूप में मानाने की तेयारी पहाड़ी चौक गुढ़ियारी में की जहां पर नोट बंदी के दौरान मारे गए लोगो को श्रधांजली अर्पित की गई , कार्यक्रम स्थल में भारी पुलिस बल तैनात किये गए थे ताकि किसी प्रकार की घटना घटित न हो सके ,इसी बीच बीजेपी के महिला पुरुस कार्यकर्त्ता भी सभा स्थल पर हाथो में सी डी ,चुडीया ,काले झंडो के साथ पहुच कर मुर्दाबादके नारे लगाने लगे,जवाबी प्रतिक्रिया में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भी नारे बाजी करते रहे ,इसी दौरान पहले सी डी फेकी गई ,फिर काले झंडे दिखाए जाने लगे जिस पर कांग्रेस कार्यकर्त्ता भी नारे लगाने लगे ,कार्यक्रम में जैसे ही पी एल पुनिया ,भूपेश बघेल पहुचे तभी अचानक दोनों तरफ से पत्थर बाजी शुरू हो गई जिसमे कई लोगो के सर फूटे ,पुलिस बीच बचाव के दौरान कई पुलिस कर्मी भी पत्थर की चपेट में आ गए ,जिस से उनके सर से खून निकलने लगा जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया,वही पत्थर बजी की इस घटना ने कई सवालो को जन्म दिया आखिर इतनी मात्र में पत्थर सभा स्थल के आस पास कहा से आये ?सडको पर बिखरी सी.डी ,और चुडीया  कुछ अलग ही कहानी बायाकर रहे है !वही पुनिया  ने बी जे पी  पर  जम कर निशाना साधते हुए कहा की बी जे पी के लोगों ने देखा आपने किस तरह से पथराव किया, हमारे कार्यकर्ता ने संयम रखा, अगर हमारे कार्यकर्ता भी संयम खो देते तो, हमारे कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा थी, वो लोग तानाशाह हमलोग महात्मा गांधी और बल्लभ भाई पटेल के अनुयायी है..प्रदर्शन में जिस तरह की रूकावट पैदा करने की कोशिश की गयी, उससे तो यही लगता है कि उन्हें चोट सही जगह लगी है..बीजेपी के नेताओं का ही पैसा कालाधन है..जो विदेशों में जमा है”पुनिया ने कहा कि बीजेपी वाले लोग ही कालाधन वाले लोग हैं। पुनिया ने इस दौरान पुलिस पर बीजेपी के उपद्रवियों को बचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि व्यावधान करने वालों को पुलिस ने बचाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *