टेक्सास :चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी,हमलावर सहित 26 की मौत

0

jogi express 

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास के एक चर्च में रविवार को हुई शूटिंग की घटना में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दक्षिणी टेक्सास स्थित बैपटिस्ट चर्च में यह इस घटना हुई।रिपोर्ट में शूटर को मार गिराए जाने की बात कही गई है। बताया गया है कि शूटर दोपहर (स्थानीय समय) से कुछ ही समय पहले चर्च में घुसा और फायरिंग कर दी।डलास मॉर्निग न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। टेलीविजन स्टेशन केएसएटी तथा केईएनएस ने कहा है कि कई लोग जख्मी हुए हैं और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है। केएसएटी की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर दो एयरलाइफ हेलिकॉप्टर भी मौजूद हैं।टेक्सास के गर्वनर ग्रेग एबॉट ने देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें नहीं पता कि वह संख्या बढ़ेगी या नहीं, लेकिन हमें पता है कि यह बहुत अधिक है।अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि वह जापान से हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हम पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम सदरलैंड स्प्रिंग्स (चर्च) के इस कायराना हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।’

मारा गया हमलावर
हमलावर को मार गिराया गया है। हमलावर की पहचान 26 वर्षीय डेविन पैट्रीक के रूप में हुई है। वो अमेरिकी वायुसेना का पूर्व अफसर था और बाइबिल टीचर भी। 2014 में अपनी पत्नी और बच्चे को पीटने के आरोपों के बाद उसे अपमानित करते हुए वायुसेना से निकाल दिया गया था।

साभारःमिडिया पैशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *