नवनिर्मित पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करने को लेकर विधायक विकास उपाध्याय अधिकारियों के साथ भारतमाता चौक पहुँचे

0

स्मार्ट सिटी,अमृत मिशन और नगर निगम के अधिकारियों,ठेकेदारों और इंजीनियर को भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करने की कही बात

रायपुर पश्चिम विधानसभा के पार्वती नगर,प्रेम नगर,दीक्षा नगर,एकता नगर,शुक्रवारी बाज़ार,साहू पारा,सतनामी पारा,रामनगर,शिवानन्द नगर सेक्टर-4,झंडा चौक,स्वास्तिक विहार,खालबाड़ा,तुलसी नगर,30 ब्लॉक,सुदर्शन नगर सहित अन्य हिस्सों में पानी के बढ़ते खपत और गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती मांग को लेकर विधायक महोदय ने अधिकारियों को किया निर्देशित

इससे पहले विधायक श्री विकास उपाध्याय जी द्वारा भाटागांव स्थित फ़िल्टर प्लांट से भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी को जोड़ने हेतु राइजिंग लाइन का कार्य पहले ही करवा लिया गया हैं

लॉक डाउन की विपरीत परिस्थिति में अगर अधिकारियों,इंजीनियर और ठेकेदारों द्वारा टंकी से जलापूर्ति शुरू करने में यदि किसी प्रकार की दिक्कत आ रही होगी तो हम भी पूरी टीम के साथ इस कार्य को पूर्ण करने में देंगे सहयोग- विकास उपाध्याय

13 अप्रैल/ रायपुर, आज विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर स्मार्ट सिटी,अमृत मिशन और नगर निगम के अधिकारियों, इंजीनियर और ठेकेदारों के साथ भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी पहुँचे। रायपुर पश्चिम विधानसभा के पार्वती नगर,प्रेम नगर,दीक्षा नगर,शुक्रवारी बाज़ार,एकता नगर,साहू पारा,सतनामी पारा,शिवानन्द नगर सेक्टर-4,रामनगर,खालबाड़ा,30 ब्लॉक,झंडा चौक,स्वास्तिक विहार,तुलसी नगर,सुदर्शन नगर सहित अन्य हिस्सों में गर्मी के कारण खपत में बढ़ोत्तरी और बढ़ती मांग पानी को लेकर विधायक महोदय ने जल्द से जल्द भारतमाता चौक स्थित पानी की टंकी से पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू करने का आदेश दिया। विधायक महोदय ने अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की मांग बढ़ जाती हैं और कई हिस्सों में जल की बराबर आपूर्ति ना हो पाने के कारण और बढ़ती खपत से जनता के बीच पानी की मांग को देखते हुए भारत माता चौक स्थित नवनिर्मित पानी से जल्द से जल्द जलापूर्ति शुरू की जाए। विधायक श्री उपाध्याय जी ने बताया कि उनके ही द्वारा इससे पहले भाटागाँव स्थित फ़िल्टर प्लांट से भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी को जोड़ने हेतु राइजिंग लाइन का कार्य करवाया जा चुका हैं चूंकि अब बढ़ती खपत और मांग को देखते हुए जल्द ही इस पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करनी चाहिए ताकि अन्य टंकियों का दबाव भी कम हो जिससे रायपुर शहर के अन्य हिस्सों में भी अधिक जलापूर्ति हो सके। विधायक महोदय ने कहा कि सुचारू रूप से जलापूर्ति शुरू करने हेतु टंकी में आवश्यक लगभग 80% जलभराव किया जा चुका हैं तथा सभी आवश्यक मानकों के अनुरूप अब टंकी से जलापूर्ति शुरू किया जा सकता हैं। साथ ही विधायक महोदय ने सभी अधिकारियों से कहा कि लॉक डाउन के चलते जलापूर्ति शुरू करने में यदि किसी प्रकार की परेशानी आ रही होंगी तो हम अपनी पूरी टीम के साथ इस कार्य को पूर्ण करने में सहयोग देंगे। आज के इस बैठक में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ पार्षद मनीराम साहू,अन्नू राम साहू,वारेंद्र साहू,देवकुमार साहू,अशोक ठाकुर,सोमनलाल ठाकुर,प्रवीण झा,बबला भैया,वेंकट,विनय चावड़ा,विष्णु राठौर,देवेंद्र व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *