छत्तीसगढ़ पंजीयन-मुद्रांक अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक लाख रूपए

0

रायपुर : छत्तीसगढ़ पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यपालिक अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ रायपुर ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिख कर एक लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। संघ द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिये राजस्व मंत्री ने उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज इस कठिन परिस्थिति में हर व्यक्ति अपनी-अपनी सहभागिता निभा रहे हैं, यह आवश्यक भी है। हम अपनी क्षमता के अनुरूप खुद की, परिवार की, समाज की, राज्य और अपने राष्ट्र की सुरक्षा एवं समृद्धि हेतु सामने आएं। संघ के द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग से निश्चित ही कोरोना संक्रमण से लड़ने में मददगार सिद्ध होगा। इस समय आर्थिक सहायता के अलावा इस संक्रमण के बचाव व रोकथाम के बारे में, सभी नागरिको को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने की जरुरत है। हमारी सरकार ने जिस तरीके से त्वरित फैसला लेते हुये राज्य में सावधानी बरती है चाहे वह चिकित्सीय क्षेत्र हो, लॉकडाउन के लिये दिशा निर्देश हो, आम लोगो तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में हो, हमारा राज्य बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मैं यह विश्वास दिलाता हूँ की हम इस संक्रमण को नियंत्रित करने में अवश्य सफल होंगे। मैं प्रदेश के नागरिको से अपील करना चाहूँगा की लॉकडाउन के दौरान आप अनावश्यक रूप से अपने घरो से बाहर न निकले। शासन-प्रशासन के निर्देशो का पालन करें। स्वच्क्ष रहें सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *