मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किडनी रोगी को मास्क एंटीसेप्टिक साबुन एवं अन्य जरूरी चीज उपलब्ध करवाई

0

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मरीज के राशन की व्यवस्था रायपुर में करने का निर्देश दिया

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि देवभोग जिले के ग्राम सुपेबेड़ा के निवासी दुर्योधन पुरैना जो कि किडनी रोग से गंभीर रूप से ग्रसित हैं और लगातार अपना इलाज व रायपुर में करवा रहे हैं दुर्योधन पुरैना वह व्यक्ति हैं जिनके इलाज हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका प्रवास के दौरान ईलाज राशि की समुचित व्यवस्था की थी। अभी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉग डाउन घोषित करने के कारण दुर्योधन पुरैना को भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसको तत्काल में संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम उन्हें कपड़े से निर्मित मास्क,एंटीसेप्टिक साबुन फल एवं अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई एवं किडनी रोगी दुर्योधन पुरैना की मांग पर कि उनका राशन कार्ड में मिलने वाले राशन जो सुपेबेड़ा में मिलता है उसे रायपुर में ही व्यवस्था कराई जाए इस हेतु खाद्यमंत्री अमरजीत भगत से बात कर तत्काल इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के लिए कहा गया जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुवे खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने अपने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया है कि किडनी रोग से ग्रसित दुर्योधन पुरैना का राशन उन्हें रायपुर में ही उपलब्ध कराई जाये उसके अलावा उन्हें विभाग से और अन्य जो भी सहायता चाहिए होगी उसकी व्यवस्था कराने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *