सुषमा,स्मृति,हेमा गैस महंगाई में चुप क्यो:रमन मोदी के ही अच्छे दिन जनता त्रस्त-विकास

0
रसोई गैस के दाम में वृद्धि सिर में सिलेंडर रखकर महिलाये पहुंची मुख्यमंत्री निवास घेरने

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर/केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम में 93 रुपये का इजाफा किया जिससे अब गैस टँकी 804 रुपये में घर पहुंचकर मिलेगी।गैस के दामो में बढोत्तरी के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में महिलाये सिर में गैस की टँकी रखकर गांधी मैदान से मुख्यमंत्री निवास घेरने निकली।गांधी मैदान से राजीव गांधी चौक होते हुये मुख्यमंत्री निवास घेरने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने ओसीएम चौक के पास बेरिकेट्स लगाकर रोका।पुलिस के रोके जाने से नाराज महिलाओ ने सड़क पर सिलेंडर रखकर विरोध जताई।इस दौरान राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।रमन मोदी के अच्छे दिन,जनता के बुरे दिन,एवं बहुत हुई महंगाई की मार रसोई गैस का दाम आठ सौ रुपये पार इसके अलावा कांग्रेस शासनकाल में जो गैस का दाम 407 रुपये था उससे मोदी भाजपा के कार्यकाल में 804 रुपये में मिल रहे गैस का तुलना करते हुये पोस्टर बनाकर जनता के बीच प्रदर्शित किया गया इस प्रदर्शन के जरिये लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी ने जो जनता से  अच्छे दिन लाने का वादा किया था उसे याद दिलाया गया और पूछा गया क्या कांग्रेस के समय 407 रुपये में मिल रहे सिलेंडर के बदले 804 रुपये में सिलेंडर खरीदना यही अच्छे दिन है अगर यही अच्छे दिन है तो मोदी जी हमे हमारे बीते दिन लौटने दे,शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने रसोई गैस के दामो कि गई बढोत्तरी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय गैस की दामों में मामूली वृध्दि होने पर यही सुषमा स्वराज, स्मृति रानी,हेमामालिनी सड़को पर उतरकर खुद को महिलाओ का हितेषी प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार के नोटनकी करते हुए विरोध जताती थी लेकिन आज जब वे समय केंद्र में महिलाओ का प्रतिनिधित्व कर रही है ऐसे वक्त में उनकी सरकार गैस के दामो में मनमानी तरीके से बढोत्तरी कर रहा तो वे सब चुप है आखिर हमारी बहने जाना चाहती है कि कहा गए वे महिलाओ के हमदर्द लेकिन शायद अब ये भाजपा की नेत्रियों का सम्बंध किचन से विच्छेद हो गया है क्योंकि ये सब सरकारी खाना खा रही है इस लिए इनको गैस की बढ़ी हुई दाम सही लग रहा है उन्होंने कहा मार्च में गैस के दाम में 86 रुपये,सितम्बर में 73 रुपये और नवम्बर में 93 रुपये की बढोत्तरी किया गया है इस वर्ष 10 महीने में ही रसोई गैस का दाम में 252 रुपये प्रति सिलेंडर की वॄद्धि कर दिया गया जिसका सीधा असर घर चलाने वाली बहनों के ऊपर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि एक ओर नोटबन्दी औऱ जीएसटी के कारण आर्थिक मंदी की मार पूरा देश झेल रहा है अब सिलेंडर की दामो में बढोत्तरी करना पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर कुठाराघात करना है उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से गैस की दामो में कमी कर 407 रुपये की दर में देने कि मांग कि।मुख्यमंत्री निवास घेरने,पार्षद प्रीति श्रीवास,वंदना गुप्ता,गंगा यादव,ममता राय, आशा चौहान, सुनीता शर्मा,साक्षी सिरमौर,किरण सिन्हा,शकुन यादव,सुधा सरोज,हजनुन बानो,शशि बोथरा, पूजा देवांगन, शायरा खान,पिंकी बाग, शायरा बानो, मंजू यादव,माधुरी जैन, अनामिका यदु,रानी वर्मा,अर्पणा फ्रांसिस, कार्तिका भुवाल,दर्शन कौर, जरीना बेगम,मलिका प्रजापति,अन्नू साहू,रामदास कुर्रे,विमल गुप्ता,दिब्य किशोर नियाल,धनंजय सिंह ठाकुर,सोमेन चटर्जी,मोहित धितरलहरे,सागर तांडी, जसविंदर भाम्बर,माधव छुरा, सुरेश मिश्रा, शिवश्याम शुक्ला,दीपंकर पाहुने,प्रेमलाल बंषोड,तारिक खान,राजेश बघेल,वेद प्रकाश,अरुण मंडल, खितिराम तांडी,राजेश बघेल,अनीस,निरंजन पठारी, यश साहू,महेस सोनी,विकास पाठक,अनिल गेलारे,भीम यादव,अमीर,सहाबुद्दीन,शहबाज,तारू मिश्रा, एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *