घर पर लिखी जा रही थी बोर्ड परीक्षा की कॉपिया, केन्द्र व्यवस्थापक समेत 10 गिरफ्तार 

0

 देवरिया 
देवरिया जिले के घांटी स्थित एक परीक्षा केन्द्र की हाईस्कूल विज्ञान विषय की कांपियां स्कूल के चपरासी के घर लिखी जा रही थी। जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर केन्द्र व्यवस्थापक समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से विज्ञान विषय की लिखी हुई व सादी कांपियों के साथ विद्यालय की मुहर भी बरामद हुई।
   जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कर्मयोगी त्रिपत्ती बाबू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय घांटी भटनी में हाईस्कूल की विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाएं उसकी कालेज के एक कर्मचारी के घर लिखे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भटनी को साथ लेकर खुटहॉ गांव में स्थित उसी विद्यालय के चपरासी रामानंद के घर सुबह छापेमारी की गई। छापेमारी में पांच पुरूष व चार महिलाए उसी पाली में चल रही हाईस्कूल विज्ञान की ए श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाओं को लिख रही थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं में दो पर परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और कक्ष के विवरण साथ विद्यालय की मुहर लगी थी तथा प्रथम पृष्ठ पर सभी प्रविष्टियां अंकित की गई थी। शेष उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर को छोड़कर सारे विवरण लिखे गए थे। मौके से  विज्ञान की लिखी जा रही पांच ए श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाए, नोट्स, लेखन सामग्री, दो ए श्रेणी की सादी उत्तर पुस्तिकायें तथा नौ बी श्रेणी की सादी उत्तर पुस्तिकायें भी बरामद हुई। इसके अलावा ए श्रेणी की ए श्रेणी की उत्तर पुस्तिका शौचालय पॉट से बरामद हुई।    डीएम व एसपी ने बताया कि मौके से उत्तर पुस्तिकायें लिखते हुए पुरूषों व महिलाओं से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पाल्य इस  विद्यालय में परीक्षा दे रहे हैं। बाहर कांपियां लिखने का काम उस विद्यालय के प्रधानाचार्य और चपरासी की मिलीभगत से हो रहा है। डीएम व एसपी ने बताया कि केन्द्र व्यवस्थापक समेत छ: पुरूष चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *