केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है दिल्ली में हुई हिंसक घटना के लिए ,मंत्री पीसी शर्मा

0

जबलपुर

दिल्ली में हुई हिंसक घटना पर मध्यप्रदेश के जनसंपर्क एवं कानून मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है।जबलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने कहा है कि सीएए और एनआरसी के माध्यम से केंद्र सरकार ने दिल्ली का माहौल खराब करके रखा हुआ है जिसके बाद से लोगो मे आक्रोश भी है क्योंकि जो घटना हुई उसको सरकार भाँप नही पाई थी आज ये घटना राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच गई है जिसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है जिस तरह से बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है उसका ये नतीजा है केंद्र सरकार को अपना ये कदम वापस लेना चाहिए जिससे माहौल पूरा ठीक हो जाएगा।

वही उन्होंने निर्भया के हत्यारो को फाँसी की सजा न मिलने पर कानून मंत्री ने कहा कि जल्द ही हत्यारो को सजा होगी।संविधान में अर्जी लगाकर लोगो अपनी सजा माफ करवाते है।ऐसे क़ानून में केंद्र सरकार को बदलाव करना चाहिए।इधर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह एक बार फिर अपनी ही सरकार से नाराज हो गए है जिस पर जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि हर विधायक को अपनी बात रखने का अधिकार है।वही पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के उस बयान का भी मंत्री पीसी शर्मा ने जवाब दिया है जिसमे उन्होंने कमलनाथ सरकार को पैसे लेकर तबादला करने वाली सरकार बताया था।उन्होंने कहा कि ये सब भाजपा सरकार में होता था कमलनाथ सरकार में आवश्यकता अनुसार तबादले किये जाते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *