विधायक विकास उपाध्याय ने खमतराई एवं गुढियारी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पाईप लाईन डालने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने दिये निर्देष

0

कोई क्षेत्र पाईप लाईन डालने से छुटने न पाये एवं नई पाईप लाईन प्रारंभ होते तक लोगो को पुरानी पाईप लाईन से पानी देते रहे – पश्चिम विधायक

रायपुर – रायपुर पष्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय ने नगर निगम जोन 1 के खमतराई एवं गुढियारी क्षेत्र में निगम जोन 1 स्वास्थ्य विभाग के सफाई अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर जोगी, पार्षद श्री विनोद अग्रवाल, पूर्व पार्षद डाॅ. अन्नू राम साहू, जोन 1 कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया की उपस्थिति में लिया एवं इसी प्रकार माॅनिटरिंग कर प्रतिदिन गुणवत्ता युक्त सफाई जोन स्तर पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु गंदे पानी का सुगम निकास सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन 1 कमिष्नर को दिये।
पष्चिम विधायक श्री उपाध्याय ने गुढियारी व खमतराई क्षेत्र में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पाईप लाईन विस्तारीकरण के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया । उन्होने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को खमतराई व गुढियारी में सतत माॅनिटरिंग कर तेजी से पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य पूर्ण करके गर्मी के पूर्व नागरिको को सुगम जलापूर्ति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
विधायक श्री उपाध्याय ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एवं अमृत मिषन के तहत गुढियारी व खमतराई सहित रायपुर शहर का कोई भी हिस्सा पाईप लाईन डालने से कदापि छुटने न पाये यह सर्वे के दौरान व्यवहारिक तौर पर प्रषासनिक रूप से सुनिष्चित कर लें। स्मार्ट सिटी अथवा अमृत मिषन के तहत पाईप लाईन डाला जाना एवं लोगो को नदी का मीठा जल दिया जाना पूर्व निष्चित कर लिया जाये। जब तक नई पाईप लाईन प्रारंभ न हो जाये तब तक किसी भी हालत में पुरानी पाईप लाईन से जल आपूर्ति बंद न की जाये ताकि लोगो को गुढियारी खमतराई सहित शहर में गर्मी के दौरान पेयजल हेतु कदापि न भटकना पडे एवं उन्हें नदी का मीठा जल सहज व सरल तरीके से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जा सके। विधायक श्री उपाध्याय ने पेयजल आपूर्ति संबंधी कार्यो को गर्मी की तैयारी पुख्ता तरीके से करने सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देष निगम एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों को स्थल पर दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *