छत्तीसगढ़ का पहला बड़ा आधार सेवा केंद्र श्याम प्लाजा में खुला

0

रायपुर
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ का पहला बड़ा आधार सेवा केंद्र रायपुर के पंडरी बस स्टैंड के समीप श्याम प्लाजा के तीसरे तल में शुरू किया गया है। यह केंद्र प्रतिदिन 1000 पंजीकरण व अपडेट करने में समर्थ है। यहां आधार संबंधी सेवाएं जैसे पंजीकरण, अपडेट जैसे पता, नाम, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो एवं बायोमीट्रिक अपडेट जैसे उंगलियों की पहचान और आंखों की पुतलियों का अपडेट आदि करवाया जा सकता है।

प्राधिकरण अपनी वेबसाइट (एएसके.यूआईडीएआई.जीओवी.इन) के जरिए आॅनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा भी देता है। निवासी वेबसाइट पर जाकर समय के अनुसार अपनी सुविधाजनक अपॉइंटमेंट दर्ज कर सकते हैं और आधार सेवा केंद्र की सेवाओं का लाभ उठा सकते है। आधार सेवा केंद्र हर रोज प्रात: 9.30 से सायं 6 तक कार्य करता है और शनिवार एवं रविवार को भी खुला रहता है। यह केंद्र पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है। आधार में पंजीकरण और 5 एवं 15 वर्ष की आयु पर अधिदेशात्मक अपडेट पूरी तरह निशुल्क है और अन्य सभी प्रकार के अपडेट सुधार के लिए 50 रुपए बतौर शुल्क पर लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *