सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उठाये कड़े कदम – कांग्रेस

0

जोगी एक्सप्रेस 

 अपराधों को बेखौफ अंजाम देने वाले पुलिस को दे रहे है चुनौती, सरकार बनी हुई है मूकदर्शक

रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि समूचे छत्तीसगढ़ राज्य सहित राजधानी रायपुर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है। अपहरण, लूट, बलात्कार, चैन-स्नैचिंग, छेड़छाड़, हत्या, चाकूबाजी के वारदातों सहित अन्य अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। बदमाशों के हौसले बुलंद है और पुलिस प्रशासन की नाकामी साफ नजर आने लगी है। दिनदहाड़े बेखौफ होकर लूट को अंजाम देने वाले अपराधी अब पुलिस को चुनौती दे रहे है। एक तरफ पुलिस प्रशासन मुस्तैदी और सख्त रवैया अपनाने सहित सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ दिन के उजाले में हो रहे अपराधों ने महिलाओं सहित आम नागरिको के समक्ष सुरक्षा एवं वारदात के बाद पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि पुलिस ने रायपुर शहर में हर चैराहों एवं मार्गो को कैमरे से लैस करने और उसे थानो की निगरानी में रखने की बात कही थी, पर अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण में इस गतिविधि का कहीं लाभ मिलता प्रतीत नहीं हो रहा है। यही कारण है कि अपराधी बैखौफ होकर दिनदहाड़े अपराध कर फरार होने में सफल हो रहे है। कांग्रेस ने आम लोगों की सुरक्षा में हो रही पुलिसिया चूक को पुलिस की विफलता एवं गैर जिम्मेदाराना करार देते हुये नागरिको की सुरक्षा के लिये कड़े कदम उठाने पर बल दिया है और सरकार से मांग की है कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने एवं अपराधो को नियंत्रित करने की दिशा में ठोस कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *