आंवला पेड़ को मौली धागा बांधकर मांगा खुशहाली का वरदान

0

जोगी एक्सप्रेस 

गौरेला – सोहेल आलम – आंवला नवमी का पर्व रविवार को पूजा अर्चना करते मनाया गया आंवला पेड़ की परिक्रमा करते हुए मौली धागा बांधकर भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मांगा इसके साथ ही आंवला पेड़ के नीचे बैठकर परिवार के साथ भोजन ग्रहण कर पिकनिक का आनंद लिया सुबह से ही शहर  के कुछ दूर स्थित मलानीय नदी एवम दत्तात्रेय   गार्डनों में अपने परिवारों के साथ लोग पहुंचने  साथ ही मेला का आनंद भी उठाया , रविवार होने के कारण बच्चे बड़े सभी एक साथ सैर सपाटा  करते हुए दिखाएं आंवला नवमी के अवसर पर आसपास के ख्वाबों में भी सैकड़ों की संख्या में लोग सैर व पिकनिक करने पहुंचे ।
 मलानीय नदी के किनारे स्थिति हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई , आंवला नवमी की पूजा करने के लिए महिलाएं पहुंची विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए श्रृंगार के सामग्री अर्पित कर सुख समृद्धि का वरदान मांगा उसके बाद सामूहिक रुप से आंवला पेड़ के नीचे बैठ कर भोजन ग्रहण किया गया भोजन के बाद महिला मंडली नदी भजन कीर्तन का कार्यक्रम को महत्व बताया ।
प्रसाशन की व्यवस्था से नागरिकगण रहे  खुश ।।
स्तानीय मेले में हर साल जिस  तरह जुआ एवं असामाजिक तत्वों का डेरा रहता था वैसे इस बार प्रशासन में इन सभी चीज़ों के लिए सकती लगा रखी थी जिससे मेले में आये सभी लोग इसका भरपूर आनंद उठाया और प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *