6 से 9 नवंबर तक कालाधन विरोधी जनजागरण अभियान चलाएगी प्रदेश सरकार :डॉ.रमन सिंह

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,रायपुर रविवार मुख्यमंत्री निवास में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह ने  कहा कि नोटबंदी को एक साल पूरे हो रहे हैं। पार्टी और सरकार 6 से 9 नवंबर तक कालाधन विरोधी जनजागरण अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में गोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें केंद्रीय मंत्री और सांसद, विधायक और अन्य नेता शिरकत करेंगे।उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद नक्सलियों की आर्थिक ताकत घटी है। आतंकवाद और ड्रग का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगा है। अरबों, खरबों की बेनामी लेनदेन पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि 16 हजार करोड़ का कालाधन नहीं आया है। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। 314 डीबीटी स्कीम के चलते लाखों लोगों के खाते में सीधे धन राशि पहुंच रही है। बिचौलिया खत्म हो गए हैं।मुख्यमंत्री ने इस दौरान नोटबंदी के मुद्दे पर राज्य भर में जनजागरण चलाने का ऐलान किया, जो 6 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कई सारे कार्यक्रम होंगे.प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किये जायेंगे विचार विमर्श किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच नोटबंदी के फायदे और कालेधन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से की गयी कोशिशों को बताया जायेगा। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कालेधन को लेकर केंद्र सरकार ने SIT का गठन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी की वजह से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट गयी है.. । उन्होंने कहा कि केंद्र की कोशिशों की वजह से FDI में बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया बढ़ रही है.. जबकि करीब 21 फीसदी कैश लेन देन घट गया है.. लोग अब एप्प का इस्तेमाल कर पैमेंट कर रहे हैं। वही  प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिश और सांसद रमेश बैस  मौजूद रहे । मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा  सरकार की कोशिश की वजह से बड़े पैमाने में  हवाला कारोबार समूचे छत्तीसगढ़ से खत्म हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *