कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने की पाकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात, कश्मीर सहित कई मसलों पर चर्चा

0

 इस्लामाबाद 
कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से शनिवार (22 फरवरी) को मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि उपमहाद्वीप में शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करने की सख्त आवश्यकता है।

सिन्हा एक निजी यात्रा पर पाकिस्तान में हैं। अल्वी के कार्यालय के एक बयान के अनुसार सिन्हा ने लाहौर के गवर्नर हाउस में राष्ट्रपति अल्वी से मुलाकात की और दोनों ने कश्मीर समेत कई मामलों पर चर्चा की। अल्वी और सिन्हा दोनों ने सहमति व्यक्त की कि उपमहाद्वीप में शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करने की सख्त आवश्यकता है।

पाकिस्तान में एक शादी में मेहमान बने शत्रुघ्न सिन्हा, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शंस

दरअसल, पाकिस्तान के व्यवसायी मियां असद एहसान के बुलावे पर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर गए हुए हैं। गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा लंबे वक्त तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ रहे, लेकिन, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। कांग्रेस ने उन्हें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उतारा था, लेकिन, भाजपा नेता रविशंकर के सामने उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *