वार्ड क्र .33 में जर्जर सडक को नई सड़क में बदलने एवं गंदे पानी का सुगम निकासी के लिए महपौर एजाज ढेबर ने दिए निर्देश

0

महापौर ने वार्ड 33 में चतुर्थ कर्मचारी कालोनी की जर्जर सडक को नई सड़क में बदलने एवं गंदे पानी का सुगम निकास करने नई नालियां बनाने शीघ्र प्रस्ताव देकर कार्य करवाने के दिये निर्देष 0
 वार्ड 34 के राजातालाब में जलकुंभी की सफाई करवाकर सौंदर्यीकरण करने प्रस्ताव देने निर्देष 


रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 3 के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड कमांक 34 के क्षेत्र का वार्ड 33 की पार्षद श्रीमती सीमा संतोष साहू, वार्ड 34 के पार्षद श्री कामरान अंसारी, महर्षि वाल्मिकी वार्ड पार्षद श्री प्रमोद मिश्रा सहित जोन 3 कार्यपालन अभियंता श्री सीएस प्रधान, सहायक अभियंता श्री फत्तेलाल साहू एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं का प्रत्यक्ष जायजा लेने सघन वार्ड भ्रमण किया एवं वार्ड में व्यवस्था सुधारने तत्काल आवष्यक कदम उठाने के निर्देष जोन 3 कमिष्नर श्री अरूण कुमार साहू को दिये।
महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम जोन 3 के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 में स्थित चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कालोनी क्षेत्र का सघन भ्रमण कर वहां की जनसमस्याओं को स्वतः संज्ञान में लिया एवं निकास के पूर्ण अभाव के कारण फैली गंदगी एवं जर्जर सडक को लेकर अपनी नाराजगी भ्रमण के दौरान व्यक्त की। महापौर श्री ढेबर ने वार्ड 33 की चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कालोनी की जर्जर सडक के स्थान पर सुगम आवागमन प्रदान करने नई सडक बनाने एवं निकास की समस्या दूर कर गंदे पानी का सुगम निकास सुनिष्चित करने नई नालियां बनाने तत्काल सक्षम स्वीकृति हेतु आवष्यक प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति लेकर प्राथमिकता से कार्य सुनिष्चित करवाने एवं बारिष पूर्व सडक एवं नाली की समस्या चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कालोनी में दूर किया जाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन 3 कार्यपालन अभियंता श्री प्रधान को स्थल पर दिये।
महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम जोन 3 के लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 का सघन निरीक्षण कर जनसमस्याओं की प्रत्यक्ष जानकारी लेकर इसके निदान हेतु आवष्यक कार्यवाही के निर्देष जोन 3 कमिष्नर श्री साहू को दिये। महापौर श्री ढेबर ने जोन 3 के वार्ड 34 के तहत आने वाले राजातालाब क्षेत्र का भ्रमण करते हुए राजातालाब के गंदे पानी को स्वच्छ करने एवं जलकुंभी साफ करने अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देष दिये एवं राजातालाब को सुन्दरता देने शीघ्र सौंदर्यीकरण करने जोन 3 लोककर्म विभाग से सर्वे अविलंब करवाकर सक्षम स्वीकृति हेतु प्रस्ताव देकर स्वीकृति लेकर जनहित में पर्यावरण संरक्षण हेतु शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देष दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *