दिल्ली चुनाव के वोटिंग प्रतिशत जारी होने में देरी पर चुनाव आयोग की सफाई- सटीक आंकड़े इकट्ठा करने में समय लगता है

0

नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान 62.59 प्रतिशत रहा जो कि पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। चुनाव ने बताया कि दिल्ली में इस बार 62.59 प्रतिशत वोट पड़ा है। चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा 71.6% वोट बल्लीमरान विधानसभा में पड़े और सबसे कम 45.4% वोट दिल्ली कैंट विधानसभा में पड़े। विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई। वहीं कुल मत प्रतिशत जारी करने में हुई देरी पर चुनाव आयोग ने कहा कि सटीक आंकड़े इकट्ठा करने में समय लगता है। इसलिए आंकड़े आने में समय लगता है।

 

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा है कि मतदान डेटा रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से दिया जाता है जो कि रात भर व्यस्थ थे। इसके बाद वो जांच में व्यस्त हो गए। इसमें थोड़ा समय लगा है लेकिन सटीक आंकड़े इकट्ठा करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे ज्यादा 71.6% वोट बल्लीमरान विधानसभा में पड़े और सबसे कम 45.4% वोट दिल्ली कैंट विधानसभा में पड़े। विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई।

 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की वोटिंग खत्म हुए 17 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद चुनाव आयोग ने द्वारा आखिरी कुल मत प्रतिशत जारी नहीं करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट जारी किया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट को रिट्वीट करत हुए कहा है कि चौंकाने वाला। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी उन्होंने मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं किए?राजधानी में 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। पिछली बार के मुकाबले मतदान घट गया है। देर रात तक अलग-अलग पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी रही। चुनाव आयोग के मुताबिक राजधानी में 61.2 फीसदी मतदान रहा। पॉश इलाकों में मतदान कम हुआ है। मुस्तफाबाद, सीलमपुर और ओखला विधानसभा में जमकर वोट पड़े। कई इलाकों में वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की शिकायत आई तो कई जगह कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। देर रात तक 21 मतगणना केंद्रों पर ईवीएम मशीनों को पहुंचाया जा रहा था। ईवीएम में 672 उम्मीदवारों का भविष्य बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *