मुसलमानों के प्रति झुकाव के आरोपों पर दिग्विजय सिंह बोले- मैं पहले भारतीय हूं

0

भोपाल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मुसलमानों के प्रति झुकाव के आरोपों को लेकर सफाई दी है. अपने विवादित बयानों को लेकर मशहूर दिग्विजय सिंह ने कहा, ''लोग कहते हैं कि मैं मुसलमानों के प्रति झुकाव रखता हूं. मैं न तो मुस्लिमों के लिए झुका हूं, न ही हिंदुओं से. मैं भारत के लिए झुका हूं. मेरी ताकत इस देश की विविधता में एकता से आती है. मैं पहले भारतीय हूं फिर हिंदू या जो भी हूं.''

भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'आरएसएस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदुस्तान के सभी निवासी हिंदू हैं. इस तर्क से अमेरिका, अफ्रीका और अन्य देशों में पैदा हुए हिंदुओं की पहचान क्या है?''

पिछले साल सितंबर में दिग्विजय सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था, ''इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए आज के समय में मुस्लिम से ज्यादा गैर मुस्लिम जासूसी करते हैं. बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी आईएसआई से पैसा ले रही है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मुस्लिमों से ज्यादा गैर मुस्लिम पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं. इसे हमें समझना चाहिए.''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *