विलियमसन के सपॉर्ट में आए कोहली, बोले- कप्तानी हमेशा हार-जीत से नहीं आंकी जा सकती

0

ऑकलैंड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का बचाव करते हुए कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन करने पर सवाल हमेशा उठते हैं लेकिन कप्तान का आकलन हमेशा नतीजों के आधार पर नहीं किया जा सकता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट में न्यू जीलैंड की शर्मनाक हार के बाद विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। न्यू जीलैंड को उस सीरीज में 0-3 से पराजय झेलनी पड़ी। ब्रेंडन मैकलम ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि अब उन्हें कप्तानी में मजा नहीं आ रहा और उन्हें कम से कम टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। विलियमसन ने खुद कहा है कि वह नए कप्तान के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा टीम हित में विश्वास रखता हूं। यदि ऐसा लगता है कि नया कप्तान टीम के लिए अच्छा होगा तो मैं इसके लिए हमेशा तैयार हूं।’

 

तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान कोहली ने कहा कि कई बार लोग टीम की विफलता का ठीकर तुरंत कप्तान पर फोड़ देते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की बातें अक्सर होती है जब भी टीम खराब प्रदर्शन कर रही होती है। यह तीनों प्रारूपों में कप्तानी की जिम्मेदारी का हिस्सा है। मैं अपना फोकस इसी पर रखता हूं कि टीम के लिए क्या कर सकता हूं और उसे कैसे आगे ले जा सकता हूं। उन्होंने पहले टी20 मैच से पूर्व कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कप्तानी का आकलन हमेशा नतीजों से किया जा सकता है। आप टीम को कैसे एकजुट करते हैं और कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकते हैं। मेरा मानना है कि केन यह काम बखूबी कर रहा है।’ कोहली ने कहा, ‘टीम में उनका सम्मान है और उन्हें साथी खिलाड़ियों का भरोसा हासिल है। वह काफी चतुर क्रिकेटर हैं। टीम खराब खेलती है तो यह टीम की नाकामी है, कप्तान अकेले की नहीं।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *