न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के सवाल पर विराट कोहली ने दिया दिल जीतने वाला जबाव

0

ऑकलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाना है। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और अब उसके बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी, इस पर विराट ने जो जवाब दिया वो सबका दिल जीत रहा है।

 

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। विराट ने बदले वाली बात पर कहा, 'नहीं, अगर आप बदले के बारे में सोचेंगे भी तो ये लोग (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) इतने अच्छे हैं कि आप उस जोन में जा ही नहीं पाएंगे। सच बताऊं तो हमारे बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं। ये सिर्फ मैदान पर प्रतिस्पर्धा की बात है। 

 

न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने से हम खुश थे'

विराट ने साथ ही कहा कि वो खुश थे, जब न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने कहा कि ये सीरीज दो अच्छा क्रिकेट खेलने वाली टीमों के बीच है। विराट ने कहा, 'न्यूजीलैंड अच्छी टीम है और हमारे मन में इस टीम के लिए काफी सम्मान है और ऐसा ही कुछ उनके साथ भी है। मुझे लगता है कि उनके अंदर हमारे लिए काफी सम्मान है। हम खुश थे, जब न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी क्योंकि जब आप हारते हो तो आपको कुछ बड़ा सोचना होता है। उनके लिए एक टीम के तौर पर ये काफी बड़ी बात थी। मुझे नहीं लगता कि इस सीरीज में बदले वाली कोई बात होगी।'

 

'राहुल पूरी तरह से टीम मैन है'

फाइनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मैच सुपर ओवर तक खिंचा था और सुपर ओवर के बाद भी स्कोर बराबर थे, इसके बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर चैंपियन घोषित किया गया था। विराट ने सीरीज से पहले एक बार फिर केएल राहुल की जमकर तारीफ की और उन्हें पूरी तरह से टीम मैन बताया। कोहली ने कहा, 'राहुल विकेट के पीछे भी अच्छा काम कर रहा है और वो मैच में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहता है। उसके टीम में होने से हमें एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज के साथ उतरने का मौका मिलता है। वो किसी भी तरह का रोल निभाने के लिए तैयार रहता है। वो पूरी तरह से टीम मैन है।' भारत को न्यूजीलैंड में पांच टी20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *