स्वच्छता अभियान को लगने लगा ग्रहण, कचरे से पट रहा पाली नगर, शहर में बढ़ रहा प्रदूषण का दायरा

0

जोगी एक्सप्रेस 

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता ) पाली नगर पालिका के सीएमओ हेमेश्वरी पटले साफ सफाई को लेकर भले ही प्रयासरत हो लेकिन नगर में यत्र तत्र फैले कचरों के ढेर से स्वच्छता अभियान की कलई खुलते नजर आ रही है। गौरतलब है कि दीपावली त्यौहार में साफ सफाई के दौरान निकले कचरे जगह जगह फैले नजर आ रहे है। शहर के विभिन्न मार्गो में इनदिनों लम्बे समय तक साफ सफाई न होने से वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। 

अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था नही

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कचरा नस्ट करने के लिए अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था अब तक नही किये जाने से शहर के विभिन्न वार्डो से निकला कचरा और पन्नी यत्र तत्र फ़ैल रहा है। जानकर सूत्र बताते है कि नपा में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बीते 8 से 10 साल पूर्व राशि भी आ चुकी है लेकिन उस राशि का प्रयोग नही किया गया है!

इनका कहना है

नगर पालिका सी.एम.ओ. को शहर में विशेष साफ सफाई व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए है। कचरा नष्ट करने के लिए अपशिष्ट प्रबन्धन स्थल का चयन कर जल्द व्यवस्था बनवाई जायेगी
माल सिंह कलेक्टर उमरिया
नगर को स्वच्छ रखने के लिए विशेष पहल की जा रही है आगामी समय में स्वच्छता अभियान को लेकर बेहतर कार्य होंगे।
उषा कोल नपा अध्यक्ष पाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *