पंडालों में विराजी मां दुर्गा, विधि विधान से हो रही पूजा अर्चना।

0

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी पोंड़ी– नगर निगम क्षेत्र के ह्रदय स्थल वार्ड क्रमांक 02 में नव युवक गणेश एवं दुर्गा पूजा समिति द्वारा ग्रामपंचायत भवन में आकर्षक पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है।
यंहा सुबह शाम पूजा करने के लिए श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ रही है साथ ही समिति द्वारा प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो कर प्रसाद ग्रहण करते हैं नगर का माहौल भक्तिमय हो गया है, इस आयोजन में स्थानीय जनो का सहयोग निःस्वार्थ भाव से रहता है।
हमने समिति के संस्थापक विजय सिंह राजपूत  से बात की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा यह पंडाल नगर निगम क्षेत्र में होने के साथ साथ ग्रामीण अंचल में स्थित है और यंहा पर लगभग 18 वर्षो से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जारही है। यंहा पर भेद-भाव को परे रख कर पूजा की जाती है। और इस पंडाल की महानता है कि कम से कम बजट में पूरे नव दिनों तक मां दुर्गा की पूजा विधिवत पूर्ण की जाती है , मां दुर्गा के विराजने से पूरे नगर में भक्ति की लहर जाग उठती है। समिति में अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव अंकित बड़ा, कोषाध्यक्ष स्माइल खान, साजसज्जा पिंटू शर्मा, कार्यकर्ता – पटेल सिंह
आयोजन को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों व समिति के सदस्यों का बहोत बड़ा योगदान रहता है। समिति में अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव अंकित बड़ा, कोषाध्यक्ष स्माइल खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *