भारतीय जनचेतना दशहरा उत्सव समिति द्वारा कॉलेज ग्राउण्ड में होंगे विविध कार्यक्रम ,झाकियों में व्यस्त कलाकार

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल म.प्र .धनपुरी .। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 सितम्बर 2017 को विजयादशमीं पर्व को वृहद एवं जनभावनाओं जनता की मंशा के अनुरूप दशहरा उत्सव समिति ने कॉलेज ग्राउण्ड में दर्जनों झांकियों से ज्यादा झांकी लाने के लिये दर्जनों ग्रामीणों में जाकर माँ दुर्गा की झांकियों को विराजकर गाँव में माँ की झांकियों का लुफ्त उठाने वाले सभी श्रद्धालुओं व कमेटी के लोगों से मिलकर विनम्रता के साथ अपनी-अपनी झांकी 30 सितम्बर 2017 को बुढ़ार नेहरू महाविद्यालय के मैदान में दशहरा को विशाल भव्यता देने के लिए शायं 7 बजे तक विशेष रूप से झांकियां एकत्रित कर प्रांगण में भव्यता देने के लिये झांकी कमेटी तत्पर हों वहीं पर भारतीय जन चेतना दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष राज बहादुर सिंह रज्जे ने यह भी कहा कि झांकी लाने वाले कमेटियों को झांकी लाने के लिये विशेष रूप से आग्रह के साथ विशेष रूप से सम्मानित कर मंच से सम्मान पत्र के साथ झांकी लाने व ले जाने के लिये समिति विशेष ध्यान देने की बात भी कही गई है इस बात की जानकारी दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक सदस्य बी.पी. तिवारी ने दी है।
कॉलेज मैदान में समय पर होगा अहंकारी रावण का वध
कोयलांचल क्षेत्र बुढ़ार महाविद्यालय के विशाल प्रांगण में 61 फीट अहंकारी रावण का निर्माण कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है जो दशहरा उत्सव समिति के संयोजक, अध्यक्ष एवं सहयोगी जनों के साथ मिलकर उत्सव को भव्यता देने के लिये इस बात का ध्यान रखा गया है कि सभी रंगारंग कार्यक्रम एवं अहंकारी रावण का वध समय पर होगा जिससे बुढ़ार धनपुरी एवं दर्जनों ग्रामीण की जनता दशहरा का आनन्द लेकर समय पर अपने-अपने घर पहंुच सकें।
भारतीय जन चेतना दशहरा उत्सव समिति ने दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को देगी सम्मान, विद्यालय के प्राचार्य एवं अभिभावकों से दशहरा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण
समिति के अध्यक्ष ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जो हर विद्यालय से दसवीं एवं बारहवीं के एक-एक छात्र-छात्राओं के लिखित पत्र से प्राचार्य से निवेदन कर दशहरा कार्यक्रम के दिन समय पर पहंुचकर अभिभावकों के साथ दशहरा का लुत्फ लेने के साथ-साथ कई रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द लेते हुये छात्रों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *