LED से रौशन हुआ डमरू का चिरमिरी ,जगमगाती रौशनी ने वार्डो को दी अंधेरो से निजात,

0

महापौर के. डोमरू रेड्डी खुद  कर रहे हैं गली गली जा कर मानीटरिंग

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफी 

चिरमिरी – नगरपालिक निगम चिरमिरी इन दिनों शासन के योजना के तहत् एल.ई.डी. लगाकर शहर को रोशन करने में युध्दस्तर पर लगा हुआ है। महापौर के. डोमरु रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया की  शहर के गली-मुहल्ले सहित सड़कों में 6600 स्ट्रीट लाइट इस एलईडी योजना से रोशन होंगे, जहां अभी स्ट्रीट सोडियम या सीएफएल लाईटें जल रही हैं।
वर्तमान समय में एलईडी लाइट लगाने का काम ईएसईएल कम्पनी के सहयोग नगर निगम का बिजली विभाग प्रारंभ कर चुका है, अभी पोड़ी चौक से हल्दीबाड़ी तक का कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ वार्डों में भी लाईटें लगाने का काम हो रहा है। अब नगर निगम के इस सराहना वाले कार्य से दूधिया रौशनी से शहर जगमगा रहा है। वहीं हल्दीबाड़ी से डोमनहिल के मुख्य मार्गों में भी एलईडी लगाने का कार्य अपने अंतिम पड़ाव में है। इसे सतत् मानीटरिंग करते हुए महापौर ने विद्युत विभाग के प्रभारी महापौर परिषद के सदस्य विजय चक्रवर्ती, बिजली विभाग के प्रभारी अभियंता एम. एल. साहू, सह-प्रभारी उमेश तिवारी, लाईन मेन कृष्णा राव के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि दूर्गा पूजा से पूर्व शहर के प्रमुख मार्गों में जनता की सुविधा एवं मांग अनुसार एलईडी लाइट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। महापौर श्री रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया शहर के वार्डों के गली मोहल्ले में भी खम्बों को चिन्हित कर लिया गया है कुछ माह के भीतर सभी खम्बों में एलईडी लाइट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा जिसके बाद शहर को पूर्णतः दूधिया रौशनी कर जगमगा दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील किया है कि जहॉं कहीं भी कुछ कमी दिखे, हमें जरूर सूचित करें, ताकि जनसहयोग से हम क्षेत्र के कमियों को दूर कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *