रमन सरकार का छोटा लालीपाप “बोनस” कथनी और करनी में अंतर अब समझ चुके है किसान :योगेश तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने कहा की छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा फिर एक बार  छला गया है एक ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश में  भयावाह अकाल की स्थिति है और यहां के किसान आने वाले भविष्य की चिंता में डूबे हुए हैं उन्हें रमन सरकार ने एक छोटा सा लालीपाप बोनस के रूप में देकर  किसानों की प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया गया है किंतु छत्तीसगढ़ के किसान अब काफी समझदार हो चुके हैं  वे अपना भला और बुरा खूब समझते हैं   प्रदेश के अनेक  सोसाइटी  के माध्यम से  नकली  खाद का वितरण किनके द्वारा किया गया  घटिया बीजों का वितरण किनके द्वारा किया गया है धान खरीदी के समय  तौल में गड़बड़ी  किसके इशारे पर किसके द्वारा किया जा रहा था यह प्रदेश के किसान अच्छी तरह से जानते हैं इतने वर्षों पहले किए गए किसानों से वादे को नहीं निभा पाए और अब जब चुनाव कुछ ही दिन शेष रह गए हैं प्रदेश के किसानों  के हितैसी  बन कर बोनस के रूप में  लालीपाप दे कर संतुष्ट करने का  प्रयास सरकार द्वारा किया गया है किंतु छत्तीसगढ़ के किसान  प्रदेश सरकार की नियत को पहचान गई है  वर्षों से इनकी कथनी और करनी में अंतर को यहां के किसान बंधु देखते आ रहे हैं उन्हें भी मालूम है कि यह चुनाव वर्ष है इस कारण प्रदेश सरकार किसानों के प्रति हमदर्दी दिखाकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं
           छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी)    प्रदेश  के मेहनतकश किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं पार्टी प्रमुख अजीत जोगी के द्वारा शपथ पत्र देकर धान के समर्थन मूल्य  एवं बोनस संबंधी घोषणा को देखकर प्रदेश सरकार किसानों को बोनस देने की वह भी किस्त में देने की बात कह कर प्रदेश के अन्नदाता किसान बंधुओं को एक बार पुनः छलने का काम कर रही है  इस सरकार से समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग नाराज हैं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की बात हो या प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की बात हो या फिर गरीब मजदूर भाइयों की बात हो सभी बातों पर यह सरकार फेल हो चुकी है आज पूरे प्रदेश में यह स्थिति है कि सरकार की नीतियों के विरोध में जाकर यदि आप आंदोलन कर रहे हैं तो उन्हें सरकार के द्वारा जोर जबरदस्ती कर दबाया जा रहा है इसका उदाहरण है बेरला में हुए लाठीचार्ज एवं वहां के किसानों महिलाओं नौजवानों के ऊपर  झूठा केस बनाकर उन्हें जेल में डाला जा रहा है आज प्रदेश में चारों तरफ अराजकता की स्थिति निर्मित हो गई है और सरकार जश्न मनाने का काम कर रही है इसे प्रदेश के किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान महिलवर्ग के लोग अच्छी तरह से समझ गए हैं
 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा किसानों के हित में  बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र  में जल आंदोलन करके छेत्र  के किसानों के खेतों को डबल फसल के लिए पानी दिया जाए इस मांग को लेकर निरंतर संघर्ष जारी है यह क्षेत्र के किसानों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि खारून एवं शिवनाथ जैसे जीवनदायिनी दो नदियों के होते हुए भी क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए पानी नहीं दिया जा रहा है इस विषय पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के द्वार आन्दोलन लगातार किया जा रहा है  बेरोजगार नौजवान साथियों के हक के लिए एवं प्रदेश में महिला सुरक्षा के मामले को लेकर निरंतर संघर्ष किया जा रहा है उसे प्रदेश की जनता  का समर्थन भी मील रहा है इससे प्रदेश सरकार घबरा गई है और वह आनन-फानन में चुनाव से पहले सभी वर्गों के लिए कुछ-न-कुछ लालीपाप देकर उन्हें अपने पक्ष में करने का असफल प्रयास किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के लोग बोनस की घोषणा के बाद अपना ही पीठ थपथपा रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *