बिहार तथा यूपी के विभिन्न स्टेशनों के लिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा की

0

नई दिल्ली
त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर रेलवे ने 34 स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू की है। दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पटना, पूर्णिया, बरौनी, भागलपुर तथा कटिहार के लिए ये अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी सहित कई और प्रमुख स्टेशनों के लिए भी विशेष रेलगाड़ियों की संख्या में वृद्धि की गई है।

बता दें कि दिवाली और छठ के मौके पर भारी तादाद में दिल्ली से विभिन्न प्रांतों के लोग अपने मूल निवास स्थान का रुख करते हैं। खासकर बिहार और पूर्वी यूपी के लोग छठ पूजा के लिए काफी संख्या में जाते हैं, जिसके कारण ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़भाड़ हो जाती है। इसी के मद्देनजर, रेलवे ने हर साल की तरह अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल (04002)
यह साप्ताहिक रेलगाड़ी 24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच गुरुवार को चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन शाम 6.35 बजे खुलेगी और शाम 5.30 में भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, भागलपुर से यह ट्रेन शुक्रवार को 6.45 में खुलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04406)
यह साप्ताहिक रेलगाड़ी 18 अक्टूबर को नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे खुलेगी और अगले दिन 7.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहीं, 19 अक्टूबर को यह ट्रेन रात 8.55 बजे दरभंगा से खुलेगी और अगले दिन रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

नई दिल्ली-पटना जंक्शन सुविधा स्पेशल (82404)
यह रेलगाड़ी 25,28 एवं 31 अक्टूबर को नई दिल्ली से अपराह्न 2.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इसके अगले दिन यह ट्रेन पटना से दोपहर 12 बजे खुलेगी और शाम चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

नई दिल्ली पटना-जंक्शन स्पेशल (04078)
यह रेलगाड़ी 26 अक्टूबर, 29 अक्टूबर तथा एक नवंबर को नई दिल्ली से अपराह्न 2.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इसके अगले दिन यह ट्रेन पटना जंक्शन से दोपहर 12 बजे खुलेगी और शाम चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली-दरभंगा सुविधा स्पेशल (82410)
यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन सोमवार तथा गुरुवार को सात अक्टूबर से लेकर चार नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 11 बजे पुरानी दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसके अगले दिन यह ट्रेन दरभंगा से दोपहर 12 बजे खुलेगी और अगले दिन अपराह्न 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

नई दिल्ली-दरभंगा सुविधा स्पेशल (82414)
यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन बुध, रवि तथा गुरुवार को 22, 26 एवं 30 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन रात 12.20 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन रात 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसके अगले दिन यह ट्रेन दरभंगा से शाम 4.30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी स्पेशल
आनंद विहार टर्मिनल से 04002 विशेष रेलगाड़ी 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर गुरुवार को भागलपुर के लिए चलेगी। वहीं, नई दिल्ली से बरौनी के लिए 04404 विशेष रेलगाड़ी मंगलवार तथा शुक्रवार को चलेगी। नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 04405 विशेष रेलगाड़ी शुक्रवार को रवाना होगी।

आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार स्पेशल (04052)
यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन बुध, शनि, मंगल और शुक्रवार को 23, 26, 29 एवं एक नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी और अगले दिन अपराह्न 12.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसके अगले दिन यह ट्रेन रात आठ बजे कटिहार से खुलेगी और अगले दिन रात 11 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल (04408)
यह साप्ताहिक रेलगाड़ी एक नवंबर को नई दिल्ली से रात 7.25 खुलेगी और और अगले दिन रात आठ बजे सहरसा पहुंचेगी। इसके अगले दिन यह रेलगाड़ी रात 10.15 बजे सहरसा से खुलेगी और अगले दिन रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली-मुजफ्फरपुर सुविधा स्पेशल (82402)
यह साप्ताहिक रेलगाड़ी 29 अक्टूबर को पुरानी दिल्ली से अपराह्न 1.30 बजे खुलेगी और अगले दिन अपराह्न एक बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसके अगले दिन यह ट्रेन अपराह्न 2.15 बजे मुजफ्फरपुर से खुलेगी और अपराह्न 1.45 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल (04202)
यह साप्ताहिक रेलगाड़ी 19 अक्टूबर को नई दिल्ली से शाम 3.30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह सात बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके अगले दिन यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 9.50 बजे खुलेगी और रात 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *