नेता प्रतिपक्ष टी. एस .सिंह. देव ने लिया मलेरिया प्रभावित क्षेत्र का जायजा

0

जोगी एक्सप्रेस

ब्यूरो अजय तिवारी 

सूरजपुर :जिले के ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ अंचल   बिहारपुर चांदनी क्षेत्र के मलेरिया  प्रभावित  गावो में  बीते शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष छतीसगढ़ विधानसभा टी एस सिंह देव पहुचे तथा सरकार को आड़े हाथों   में लिया।
 गौरतलब है कि विकासखंड के कोल्हुआ में जहा पर अब तक 18 लोगों की मौत मलेरिया से हो चुकी है वही इस गाँव के साथ आसपास के पंचायतो में स्थानीय ग्राम वासियो में हीमोग्लोबिन की मात्रा काफी कम पायी है जिसके मद्देनजर  बीते दिन नेता प्रतिपक्ष ने कोल्हुआ सहित आसपास क्षेत्र में जिला प्रसासन द्वारा लगाये गए  स्वास्थ्य शिविर का जायजा  लिया एवं शिविर में इलाज करा रहे मरीजो से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी लिया जहॉ पर उनको जांच के दौरान मालूम हुआ की बच्चो एवं ग्रामीणों में हीमोग्लोबिन की मात्रा अनुपात से बहुत ही कम है इसी बीच नेता प्रतिपक्ष से हीमोग्लोबिन एवं मलेरिया से मृत व्यक्तियों के परिजन ने भी मुलाकात की जिस पर टी एस सिंह देव ने दुःख प्रकट करते हुवे सांत्वना दिया तथा अधिकारियो को निर्देश दिया की अब किसी भी स्थिति में लापरवाही नही होनी चाहिए । इसी दौरान  नेता प्रतिपक्ष ने आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण  की विभिन्न समस्यायों को भी सुना एवम तत्काल निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने छात्रों को दी  पम्प खरीदने के लिए राशि

नेता प्रतिपक्ष को ओड़गी बस स्टैंड में  युवा कांग्रेस जिला महासचिव लवकेश गुर्जर  के नेतृत्व में  में नवीन महाविद्यालय ओड़गी के अध्यनरत  पिंटू गुर्जर ,अल्विस तिर्की ,   विजय राजवाड़े, जगत सोनपाकर, चंद्रबली राजवाड़े, सियाराम सोनपाकर, दीपेश्वर ठाकुर  ,अरुण सिंह ,अरुण राजवाड़े ,सुखदेव अरविन्द, दीपा राजवाड़े ,मनबसिया ,प्रभावती, कल्पना के द्वारा एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें  ओड़गी  कालेज परिसर में जो बोरिंग है उसका पम्ब एक महीने से खराब हो गया जिसके कारण कालेज में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को शौचालय उपयोग करने एवं पिने के पानी  के लिए भारी समस्या हो रही है उल्लेख किया गया था  जिसको गंभीरता से लेते हुये  नेता प्रतिपक्ष ने तत्काल नगद राशि प्रदाय करते हुये छात्र छात्राओं को स्वयं पंप क्रय करने की बात कही वहिं पम्प क्रय करने हेतु राशि भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के हाथों  छात्रों को प्रदान किया गया जिस पर सभी छात्र छात्राओं ने  नेता प्रतिपक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस दौरा कार्यक्रम में  नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश सचिव सफी अहमद, विधायक खेलसाय सिंह , पारसनाथ राजवाड़े ,संजय यादव , सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *