सुनियोजित गोहत्याकांड अक्षम्य अपराध -जोगी

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अजीत जोगी ने दुर्ग जिले के राजपुर स्थित सगुन गौशाला मेु हुई 250 से अधिक गायों की मृत्यु प्रदेश को कलंकित करने वाली घटना निरूपित करते हुए कहा है कि इस गौहत्याकांड ने भाजपा के दिखावटी गौ प्रेम की बखिया उधेड़ कर रख दी है। भाजपा की कथनी एवं करनी की पोल ऐसी अमानुषिक घटनाए स्वयं खोल देती है। शासकीय अनुदान की राशि गौशाला के संचालक स्वयं डकार गये और मूक गौमाताओं को भूखा रख कर मार डाला गया जो सुनियोजित एवं अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है। जोगी ने प्रदेश की रमन सरकार को आंड़े हाथ लेते हुए कहा है कि गोरक्षा का स्वांग रचने वाले भाजपा एवं उनके जनप्रतिनिधियों के पास इतना भी समय नहीं था कि वह शगुन गौशाला का निरीक्षण कर लेते । पशुपालन विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया होता तो गौशाला के अव्यवस्थित रखरखाव  एवं गायों की दयनीय स्थिति की सही जानकारी मिल सकती थी तथा मृत गायों को बचाया जा सकता था परन्तु सत्ता धारी भाजपा और उसके जनप्रतिनिधि तो सत्ता मद में मस्त है तथा केवल आगामी चुनाव में सत्ता कैसे हथयाई जाये इसी उधेड़बुन में लगे है। ऐसी अवमानवीय वारदातों से बचने की दिशा में भाजपा ने कभी भी नहीं सोंचा । भाजपा सरकार मे ही दुर्गुकोंदल गांव स्थित शासकीय गौशाला में बड़ी संख्या में गायों के अचानक भूख से मरने की दर्दनाक घटना से भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया अर्थात वर्तमान सरकार प्रदेश की गौशालाओं के रखरखाव एवं वस्तुस्थिति के प्रति लापरवाह है जिसका ज्वलंत उदाहरण शगुन गौशाला में गायों की हुई मौत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *