रिहायसी क्षेत्र में चल रहे क्रेशर में दिन दहाड़े हो रही हैवी ब्लास्टिंग से थर थर कापती घरो की दीवार ,सडक किनारे बने बड़े बड़े गड्ढे जानलेव

0

जोगी एक्सप्रेस 

ब्यूरो अजय तिवारी 

प्रतापपुर- मानी रोड के किनारे बोल्ड निकालने के चक्कर मे  क्रेसर संचालन द्वारा  बड़ा  गड्डा कर दिया गया है जिसमे बरसात में  पानी  भर जाने से  कभी भी भयानक  हादसा हो सकता है मानी  मायापुर रोड  से सटे क्रेशर में दिनदहाड़े हो रही ब्लास्टिंग से आस पास के लोग सहमे हुए है   रोड में चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार तो लोगो का एक्सीडेंट भी हो गया है मानी मेन रोड किनारे  क्रेशर संचालन द्वारा बनाये गए अवैध गड्ढे बरसात में तालाब बन चुके गड्ढे में हमेशा से कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है कई बार तो मवेसी भी इसमें डूब चुके है क्रेसर संचालन द्वारा अपने लाभ के चकर में दूसरे की जान से खेलवाड़ कर रहे है क्रेसर संचालक द्वारा रोड के किनारे ब्लास्टिंग करने से पत्थर रोड पर छिडक कर इधर उधर जाते है कई बार तो लोगो को लगते लगते बची है मानी मैन रोड पर बने क्रेसर जो कि घनी आबादी वाला छेत्र है यहाँ लगभग 300 मीटर पर पूरा गाव बसा हुआ है ब्लास्टिंग से पत्थर के टुकड़े उड़कर घरो में गिरते है कभी भी किसी की जान जा सकती है  नियम कानून को ताक में रखकर की जाती है ब्लास्टिग प्रतापपुर से लगे ग्राम मायापुर मानी  में लोगो का आना जाना लगा रहता है जो कि यहाँ बिना सूचना के किसी भी समय मे ब्लास्टिंग की जाती है जिससे कि जान माल का खतरा बना रहता है घनी आबादी वाले छेत्र में हो रही ब्लास्टिंग से लोग डर कर अपना जीवन यापन कर रहे राहगीरी भी इस रास्ते मे जाने से कतराते है कि कब उनके ऊपर पत्थर गिर पड़े पर क्या करे उनकी मजबूरी होती है इस रास्ते से जाना क्योकि इस मार्ग के सिवाय वहाँ जाने का कोई रास्ता ही नही है लोग मजबूर होकर इस रास्ते मे जाते है यह रोड 24 घंटे व्यस्त मार्ग है यहाँ लोगो का हमेशा आना जाना लगा रहता है बस्ती होने के बावजूद भी यहाँ ब्लास्टिंग की किसने मंजूरी दी यह  समझ से परे है  सासन कर रहा हादसे का इंतजार  लगातार हो रही ब्लास्टिंग से मानी मैन रोड में  क्रेसर संचालक द्वारा बनाया गया अवेध      गड्डा गहरा तालाब में तब्दील हो गया है रोड से सटे गड्ढे में बरसात में पानी जमा हो जाने से कई मवेशियों की जान जा चुकी है आने जाने वाले लोगो के लिए रोड के किनारे अंधेरा होने से जान माल का खतरा मंडराने लगा है कब गड्ढे में गाड़ी उतर जाए ये डर सबको सताने लगा है लगातार होने से बरसात में मिट्टी के कटाव से गड्ढे का आकार बढ़ता जा रहा है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्रेशर संचालन द्वारा  मेन रोड के किनारे इतने बड़े कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है उसके बाद भी सासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है लोगो की सिकायत के बावजूद आज तक कार्यवाही न होना मिली भगत का अंदाजा लगाया जा रहा है  पर्यवरण प्रदुषण का डर घनी आबादी वाले मानी मायापुर मेन रोड स्थित क्रेसर संचालक द्वारा पर्यवरण को प्रदूषित कर क्रेसर से निकलने वाले डस्ट से लोगो का जीना हराम हो गया है जिससे  की हमेसा बीमारी का खतरा बना रहता है लोगो का कहना है कि क्रेसर से निकले वाले डस्ट इतना खतरनाक होता है कि सीधे नाक से  होकर फेफड़ो में जाकर जमा  हो जाता है जिससे बड़ी बीमारी होने का डर रहता है क्रेसर चलाने  खुले आम किया जाता है पी डी यस का केरोसिन का उपयोग      क्रेसर संचालक द्वारा क्रेसर चलाने के लिए केरोसिन का उपयोग किया जाता है गरीबो के लिए लाय गए केरोसिन गरीबो के घर न पहुँचकर क्रेसर में पहुच जा रहा है कुछ दिन पहले क्रेसर संचालक द्वारा प्रतापपुर डिपो से मिनी 407 में केरोसिन ड्रम की ड्रम लोड कर क्रेसर में खपाने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था ग्रामीणों ने रंगे हाथ केरोसिन से लदे ट्रक को पकड़कर  पुलिस के हवाले कर दिया था पुलिस ओर क्रेसर संचालक के आपसी साठ गाठ से मामला रफा रफा दफा कर केरोसिन ओर गाड़ी को पुलिस ने छोड़ दिया  था पर आज क्रेसर संचालक के ऊपर  कार्यवाही नही होने से हौसले इतने बुलंद है की गरीबो के पी डी यस में बटने वाला मिट्टी तेल आज भी बिना रोक टोक के क्रेसर में खपाया जा रहा है  जिससे कि लोगो मे आक्रोस रहता है   शासन प्रशासन है अपने आप मे मस्त  शासन प्रशासन द्वारा घनी आबादी वाले  मेन रोड के किनारे हो रहे अवैध कार्य को देख कर अनदेखा करना लोगो के समझ से परे है  लोगो का कहना है कि शासन कोई बड़े हादसे के बाद ही जागे गा जब तक किसी की जान नही चली जाती  तब तक कोई फर्क नही पड़ने वाला है  हमारे मवेसी को तो हमेसा नुकसान होता रहता है पर हम गरीब का सुनने वाला कोई नही है क्रेसर संचालक द्वारा राजनीति ऊँची पहुँच  का हवाला दिखाकर किया जाता है अवैध कार्य लोगो के कहने पर क्रेसर संचालक द्वारा कहा जाता है तुम लोगो को जहाँ जाना है जहाँ सिकायत  करनी है कर दो  मेरा कुछ नही बिगड़ सकता है मेरी सब जगह सैटिंग है मै ऐसेही मेन रोड पर बस्ती में क्रेसर का संचालन कर रहा हु  ओर भी तो क्रेसर वाले है वो नही चला पा रहे है जो ऊपर पैसा देगा वही तो क्रेसर चला पायेगा  मैं पैसा देकर अपना क्रेसर चला रहा हु तुम लोग मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगे ज्यादा बोलोगे तो तुम लोगो को भी अंदर करा दूंगा  गरीब तबके के लोग डर से आज तक किसी से कुछ कहने से डरते है जान हथेली में रखकर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर है   जब हमने जानना चाहा तो लोगो मे आक्रोस खुलकर सामने आया लोगो का कहना था कि हम गरीबो का साथ देने वाला कोई नही है हम करे तो करे क्या हमारे साथ मजबूरी है हम डर से कुछ नही बोल पाते है  हमारी कोई सुनता ही नही अवैध पत्थर की होती है  ढुलाई क्रेसर संचालको द्वारा बनाये गए गड्डो में पानी भर जाने से बोल्डर की ढुलाई आस पास के  जगहों से दिन रात की जाती है जिससे कि बिना लीज ओर परमिसन के आसानी से पत्थर मिल जा रहा है जिससे कि शासन को लाखों की राजस्व की हानि हो रही है लोगो का कहना है कि इतनी बड़ा काम अधिकारियों की साठ गाठ से ही सम्भव है जो कि आज तक आँख बंद किये हुए बैठे है और आज तक क्रेसर संचालको  द्वारा बिना डर भय के दिन दहाड़े शासन को करोड़ो की चपत लगा रहे है   बिना रायल्टी के होती है गिट्टी की सप्लाई up ओर बिहार  बिना रायल्टी पटाये बिना  गिट्टी की सप्लाई  छत्तीसगढ़ से बाहर झारखंड ओर  बिहार में  खुलेआम  की जा रही है क्रेसर संचालक द्वारा नियम कानून को ताक में रखकर  बेधड़क ट्रक की ट्रक  खपाया जा रहा है  ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ओर क्लेक्टर से की सिकायत  ग्रामीणों ने मानी मेन रोड किनारे अम्बर स्टोन क्रेसर संचालन की सिकायत  मुख्यमंत्री  ओर क्लेक्टर को कर तत्काल अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर मानी मेन रोड    के किनारे तालाब बना दिये  गड्ढे को भरवाने एवम जाँच कर तत्काल घनी आबादी वाले रोड के किनारे संचालित क्रेसर को  हटाने की अपील की है। 

इनका कहना है ….

1, मायनस वाले को  बोल कर जाँच कराता हूँ। मुझे  सिकायत मिली है  गाव वाले क्रेसर से परेशान है।
 के.सी. देव सेनापति 

कलेक्टर

2,हम लोगो को सिकायत मिली है जाँच कर कर कार्यवाही की जायेगी।
त्रिवेंडी देवांगन

खनिज अधिकारी सूरजपुर।

3 ,मैं क्रेसर  संचालक को  कागजात लाने को बोला हु  बाकी मौके पर जाकर वास्तिक स्थिति देखता हूं।
जगरनाथ वर्मा

एसडीएम प्रतापपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *