चिरमिरी एसईसीएल में हुई क्रेन दुर्घटना में 1 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल :परिजनों का आरोप रेस्क्यू टीम की देरी बनी बड़ा कारण

0

जोगी एक्सप्रेस 

दामोदर दास {बादशाह }

 चिरमिरी –   एसईसीएल चीरमिरी की एक क्रेन दुर्घटना ग्रस्त  हो गई, जिसमें एक कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दरअसल  एसईसीएल की क्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण  क्रेन ऑपरेटर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तथा क्रेन  हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया, घटना में  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार को दोपहर लगभग पौने 2  बजे एसईसीएल चिरमिरी उपक्षेत्र की क्रेन बरतुंगा कालरी से होकर गोदरीपारा मार्ग से डोमनहिल साइडिंग किसी यांत्रिकी कार्य हेतु रवाना हुई थी इसी दौरान गोदरीपारा आमा नाला वार्ड क्रमांक 34 के समीप कथित रूप से रोड सेल में लगी ट्रकों को साइड देते वक्त क्रेन लगभग 30 फुट की खाई में गिर गई . क्रेन के कई पलटी खाने से क्रेन के केबिन के  नीचे चालक सत्येंद्र कुमार जायसवाल और संचालक विजय परिणाम दब गए . क्रेन दुर्घटना की खबर एसईसीएल प्रबंधन को मिलने पर बड़ी क्रेन को चिरमिरी ओसीपी से रवाना किया गया जो कि लगभग डेढ़ घंटे में घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त क्रेन को  खिंचा गया . जिससे क्रेन के नीचे दबे चालक और परिचालक को रेस्क्यू टीम ने खींचकर निकाला तथा तत्काल एंबुलेंस से क्षेत्रीय चिकित्सालय कुरासिया भेजा गया.  जहां उपस्थित  चिकित्सकों द्वारा क्रेन चालक सत्येंद्र जायसवाल आत्मज स्वर्गीय विश्वनाथ जयसवाल उम्र 48 वर्ष निवासी बाबूलाल छोटा बाजार को मृत घोषित कर दिया गया वहीं गंभीर रूप से घायल क्रेन हेल्फर  विजय परिडा निवासी ओड़िया स्कूल गोदरी पारा को तत्काल अपोलो अस्पताल  बिलासपुर रेफर कर एम्बुलेंस से भेजा गया . दुर्घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी चिरमिरी सुनील सिंह अपने दलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशित भीड़ को संभाला.   घटना स्थल पर एसईसीएल प्रबंधन के आलाधिकारियों द्वारा रेस्क्यू कार्य पर निर्देश करते दिखे.  इन तमाम घटनाक्रमों के बीच मृतक सत्येंद्र जयसवाल के परिजनों ने अस्पताल में दुर्घटना के डेढ़ घंटे  देरी से घायलों को निकालें निकालने पहुंचे क्रेन पर रोष व्यक्त करते हुए एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा किया गया . दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका  निवेदिता पाल रीजनल अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली तथा मृतक के परिजनों से मिल कर दुर्घटना के कारणों तथा प्रबंधन की लापरवाही संबंधी आरोपों पर जांच कराने की बात कही .  उल्लेखनीय है कि उक्त घटना के मूल कारणों में  क्रेन द्वारा रोड सेल के ट्रकों को साइड देना बताया जा रहा है जबकि पुलिस प्रशासन चिरमिरी द्वारा रोड सेल की खाली अथवा भरी बड़ी ट्रकों को मुख्य मार्ग से चलाए जाने में प्रतिबंध लगा रखा था फिर भी ट्रक चालक जल्दी रास्ता तय करने के चक्कर में मुख्य मार्ग से ही अपने भारी वाहन दौड़ाते नजर आते थे, अगर समय रहते ही  रोड सेल के  वाहनों पर कार्यवाही नही की गई तो आने वाले समय में और भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है,

इनका कहना है …..

 घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अपने स्टाफ़ को घटना स्थल भेजा गया, परिजनों द्वारा   एसईसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है,  यह  अभी जाँच का विषय है, जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, फ़िलहाल किसी प्रकार की विवाद की स्थिती निर्मित नही  है,सब शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे , जाँच की कार्यवाही चल रही जल्द ही इस  घटना की जाँच पूरी होने पर कार्यवाही की जाएगी !
निवेदिता पाल
एडीशनल एसपी कोरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *