भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने कलेक्टर कोरिया से मिल कर की  ग्रामवासियों  को वन अधिकार पट्टा दिलाने की माँग

0

वन प्राप्त भूमि को तिरंगा पट्टा राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने की माँग 

जोगी एक्सप्रेस 

दामोदर दास {बादशाह }

चिरमिरी – बीते दिनों भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने कलेक्टर कोरिया से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया  उन्होनें कहा की चिरमिरी वार्ड क्रमांक 01 साजापहाड़ ग्रामवासियो को प्रदान की गई वन भूमि तिरंगा पट्टा को राजस्व रिकॉर्ड में सम्मिलित कराने हेतु तथा ग्रामवासियों  को वन अधिकार पट्टा दिलाने हेतु कलेक्टर कोरिया से मिले एवं ग्रामवासियो को मिलने वाले अधिकारों के सम्बन्ध में चर्चा किये, उन्होनें कहा की साजापहाड़ चित्ताझोर पोंडी में ग्रामवासी लगभग 40 – 50 वर्षों से लगातार वन भूमि में काबिज होकर खेती किसानी कर अपने परिवार का भारण पोषण कर जीवन – यापन कर रहे है, चीरमिरी वन भूमि में काबिज ग्रामवासियों को सन 1990 -91 में वन विभाग द्वारा तिरंगा पट्टा वितरण किया गया था, लेकिन आज दिनांक तक राजस्व रिकार्ड में परिवर्तन नही किया गया, जिसके कारण किसानों का फौती नामांतरण तथा आदिम जाती सेवा सहकारी समिति में पंजीयन नही हो पा रहा है, तथा रासायनिक खाद, बीज, रिड, और अन्य शासन के योजनाओं के काम में ग्रामवासी वंचित रह जाते है, जिसको गंभीरता से लेते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने वन प्राप्त भूमि को तिरंगा पट्टा राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने की बात कही, वही कलेक्टर कोरिया ने भी जल्द समस्या के निराकरण की बात कही,  इस दौरान किसान मोर्चा चिरमिरी मंडल के अध्यक्ष दिलबोध सिंह ,  बृजेश सिंह , अभिषेक कर एवं अन्य किसान भाई उपस्थति रहे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed