अच्छी वर्षा के लीये किसान करेंगे सामुहिक उपवास,भोलेनाथ के दरबार में लगायेंगे गुहार

0

धान के पौधे के साथ किसानों का चेहरा भी मुरझाया

कर्ज माफी ,2500का असर हुआ बेअसर

अमृत वर्षा भी फसल के लिये बेकार,50%उत्पादन की संभावना भी क्षीण।

पिछले वर्ष का फसल बीमा दावा भुगतान अभी तक नही होने से किसानों में आक्रोश ,हेराफेरी की शिकायत

अपने अधिकारों के लिए जागरूक एवं संगठित रहने का लिया संकल्प

रायपुर,छ.ग.प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा ग्राम नगपुरा में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय किसानों नें अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए मौसम की बेरूखी से उपजी परिस्थिति पर अपनी बात रखे।ग्राम अंजोरा से आये किसानों ने कहा कि कि अब अमृत वर्षा भी हो तो भी 50%फसल को नष्ट होने से नही बचाया जा सकता,सूखे से पौधा झुलस चुका है दीमक का प्रकोप बची खुची फसल को नष्ट कर रहा है।अधिकारी किसानों को विश्वाश में लेकर फसल सर्वे करे।ग्राम ढाबा से प्रगतिशील किसान मेघराज ने कहा,

कर्ज माफी से स्थिति कुछ सुधरी थी मगर अब अकाल की स्थिति से हम फीर वहीं आ खड़े हुए हैं।बची खुची फसल बीजली की आंख मिचौली की भेंट चढ़ रहा है।सरकार किसानों को बीजली आपूर्ति में दोयम दर्जे का व्यवहार करती है।किसान बंशी देवांगन एवं पुकेश्वर ने बताया कि ग्राम नगपुरा में गत वर्ष असिंचित धान फसल को व्यापक नुकसान हुआ था उस हिसाब से बीमा दावा भुगतान काफी कम मिला।जिस पर संगठन के महासचिव झबेंद्रभूषण वैष्णव ने जानकारी दी कि यह विषय संगठन की जानकारी में है,कुछ जगहों में बीमा गणना में त्रुटी पायी गयी है ,उप संचालक कृषि दुर्ग से मिलकर हमने आपत्ती दर्ज कराई है,डीडीए दुर्ग द्वारा बीमा कं को अंतर की राशी तत्काल भुगतान का आदेश दिया गया है।पिछले वर्ष का खरीफ एवं रबी बीमा दावा का भुगतान अभी तक नही होने पर संगठन ने आपत्ती दर्ज कराया है।
जिला अध्यक्ष उत्तम चंद्राकर ने बदली हुई परिस्थिति में किसानों को एकजुट होकर स्थिति से मुकाबला करने का आग्रह किसानों से किया,बैठक में उपस्थित बुजुर्ग किसानों के प्रस्ताव पर सामुहिक उपवास रखते हुए बाबा भोलेनाथ के शरण मेंअच्छी वर्षा हेतु प्रार्थना सभा काआयोजन किया जायेगा।
अध्यक्ष आई के वर्मा ,राजकुमार गुप्त,बद्री प्रसाद,प्रमोद पंवार बेदराम हिरवानी,शंकर लाल ,किशोर चौहान ,फगुवा राम,कांति देशमुख ,दीपक ,प्रेम,बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *