इन्द्रजीत,महाराणा, बने जनता कांग्रेस के चिरमिरी उपजिला महामंत्री

0

जोगी एक्सप्रेस

ए.एन अशरफ़ी 

चिरमिरी । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चिरमिरी उप जिला अध्यक्ष शहिद महमूद नें पार्टी के उप जिला प्रभारी पूर्व विधायक भानू प्रताप सिंह एवं संजीव अग्रवाल की अनुषंसा व पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सहमति से उप जिला चिरमिरी इकाई के कमेटी की घोसणा की ।
उप जिला चिरमिरी की कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर पार्सद नीलांचल रावल, पार्सद रामदेव मिंज, तेज नारायण सिंह, जोधन राम चौहान, विनोद प्रजापति, राजेन्द्र सालूजा, श्रीमती जाली राय, सुबीर बोरकर, संजय दास महंत, पुनीत राज शेंडे , प्रदीप कुमार प्रजापति, शेर  खान, नसरूद्दीन खान, मो0 हसन, मुमताज कुरैषी, जुबैर अहमद, केशव सोनकर एवं विकास पाल का चयन किया गया है । पार्टी नें महामंत्री पद की जिम्मेदारी इंद्रजीत सिंह छाबड़ा एवं शिव महराणा को सौपी  है ।
इसी प्रकार संगठन मंत्री के पद पर विनोद सिंह, शनि  चौहथा, रंजीत सिंह, आषुतोस मिश्रा, राजकुमार, राम अवतार पनग्रहा, जगेष्वर कश्यप , अरूण कुमार विष्वकर्मा, सुजीत बावरिया, कैलाष बिनकर, श्रीमती रूमा दास, रियाजुद्दीन देषमुख, रतन सोनी, सिराज अंसारी, संजू लकड़ा, अमित सरकार, मो0 अफजल अंसारी एवं दिलषाद खान को चुना गया है । वहीं कोसाध्यक्ष की जिम्मेदारी सत्येन्द्र सिंह को दी गई है ।
इसी प्रकार सचिव पद पर ललित चौहान, उमेष वस्त्रकार, मो0 केषर, श्रीमती जानकी देवी, परवेज अहमद, श्रीमती राजकुमारी, अरूण षर्मा, राजेष साहनी, सुमित्रो लाहिड़ी, मो0 युसुफ, मो0 फारूख, रवि कुमार, विनोद कुमार, यायद अली, सैफी सिद्धिकी, रामदेव लकड़ा, रियाजुद्दीन, पुनीराम चौहान, रोहित सोनवानी एवं जितेन्द्र मसीह को चुना गया है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चिरमिरी उप जिला अध्यक्ष शहिद महमूद ने बताया कि उप जिला कमेंटी में विषेस आमंत्रित सदस्य के रूप में पार्टी की प्रदेष उपाध्यक्ष एवं कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष  कलादेवी मरकाम, प्रदेष उपाध्यक्ष एवं पूर्व कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष यवत सिंह, पूर्व मनेन्द्रगढ़ विधायक गुलाब सिंह, बैकुन्ठपुर जनपद सदस्य बिहारीलाल राजवाड़े, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष सैयद युसुफ, प्रदेष उपाध्यक्ष विष्वेष्वर पाण्डेय, प्रषिक्षण विभाग कोरिया के अध्यक्ष दिनेष बलराज, प्रषिक्षण विभाग बैकुन्ठपुर के अध्यक्ष समुद्र राज, प्रषिक्षण विभाग बैकुन्ठपुर विधानसभा के सह प्रभारी अरविन्द सिंह, प्रषिक्षण विभाग भरतपुर के अध्यक्ष दरोगी प्रसाद राजवाड़े, विधि विभाग के प्रदेष उपाध्यक्ष मो0 अंसार, जनता काग्रेंस महिला की कोरिया जिला अध्यक्ष श्रीमती रेशम  त्रिपाठी तथा कुलदीप सालूजा को रखा गया है ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चिरमिरी उप जिला अध्यक्ष शाहिद महमूद नें सभी चयनित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए उन्हे पार्टी की विचारधारा को जनजन तक पहुंचाते हुए लोकहित में कार्य करने का निर्देष दिया है ।

संजीव अग्रवाल  सभी नए पदाधिकारी को बधाई देते हुए अपने सन्देश में कहा की हमें एक जुट हो कर 2018 की तय्यारी करनी है ताकि तीनो विधानसभा सीटो पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का परचम लहराए ,कर्कर्ताओ को और पदाधिकारियों को इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी ,तभी हम फतह हासिल कर सकते है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *