अजीत जोगी के बढ़ते जनाधार के कारण रमन सरकार कोमा में:सतीश पारख

0

जोगी एक्सप्रेस 

सरकार में जनहित के फैसले लेने की क्षमता नही रही ।

घबराहट में छात्रसंघ चुनाव से पल्ला झाड़ रही रमन सरकार :शतीश पारख

उतई –-प्रदेश के  महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नही करवाने का फैसला उनकी आगामी विधानसभा 2018 को लेकर घबराहट को स्पष्ट करता है ।पुरे प्रदेश में हर विभागों में स्थानीय पढ़े लिखे बेरोजगारों को दरकिनार कर रमन सरकार ने  आउट सोर्सिंग से जो भर्तियां की है उससे सभी आक्रोशित है ।वर्तमान में अध्यापन रत छात्र छात्राएं भी इस बात को जानते है की पढ़ाई के बाद सरकार उनसे भी धोखा कर सकती है जैसा सरकार ने उनके सीनियर साथियों के साथ किया है ।यही आक्रोश महाविद्यालय के चुनावों में सरकार को चारो खाने चित्त कर सकता है ।उक्त बातें जनता कांग्रेस जोगी के दुर्ग जिला प्रवक्ता सतीश पारख ने कहि उन्होंने कहा की आज युवा शक्ति को राजनीती में नकारा नही जा सकता और सरकार ने इसी युवा शक्ति को धोखा दिया है ।रमन सरकार को भय है की छात्र संघ चुनावों में हार से विधानसभा चुनावों में विपरीत परिणाम आयेंगे ।इसी घबराहट के चलते रमन सरकार छात्रसंघ चुनाव से घबरा रही है । उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रदेश की युवा शक्ति के साथ धोखे का आरोप लगाते हुवे रमन सरकार को धोखेबाज सरकार की संज्ञा दी । उन्होंने कहा की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से जुड़ता काफिला और पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी के बढ़ते जनाधार के कारण रमन सरकार कोमा में चली गई है ।जिसके चलते सरकार में जनहित के फैसले लेने की क्षमता नही रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *