लोकसभा चुनाव : सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

0

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव लगभग खत्म होने को है, ऐसे में सूत्रों से खबर आ रही है की यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमे चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. हालंकि कांग्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘मुझे किसी बैठक और निमंत्रण की कोई जानकारी नहीं है। मैं इसकी पुष्टि या खंडन नहीं कर सकता।’ उल्लेखनीय है की सोनिया की बैठक में प्रधानमंत्री के चहरे को लेकर भी बात हो सकती है.

इससे पहले कांग्रेस ने इशारा दिया था कि वह गैर बीजेपी सरकार बनाने की कवायद में हर तरह से साथ देने को तैयार है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि गैर बीजेपी सरकार में अगर उनकी पार्टी को अगर प्रधानमंत्री पद की पेशकश नहीं की गई तो भी पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हम इसे एक मुद्दा नहीं बनाने जा रहे हैं कि अगर हमें प्रधानमंत्री पद की पेशकश नहीं की गई तो हम किसी अन्य नेता को प्रधानमंत्री बनने नहीं देंगे।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहती है, जो कि जनविरोधी, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी है। उन्होंने कहा, ‘अगर केंद्र में एक गठबंधन सरकार बनेगी और यह बीजेपी-विरोधी पार्टियों के सहयोग से बनेगी व कांग्रेस सरकार में शामिल होगी तो पार्टी इसे प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *