पंडित दिनदयाल उपाध्यय समयदायिनी कार्यविस्तार संपर्क अभियान का हुआ समापन ।

0

जोगी एक्सप्रेस 

दामोदर दास {बादशाह }

चिरमिरी – बीते दिनों  चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हिरागिर वॉर्ड क्रमांक 15 में पंडित दीनदयाल उपाध्यय कार्य विस्तार संपर्क अभियान के अंतिम दिवस के रूप में समापन समारोह किया गया । 15 दिनों तक चले इस कार्यविस्तार संपर्क अभियान में भाजपा के द्वारा लोगो के घरों में जाकर उन्हें सरकार की योजनाओ की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही थी । जिसका समापन गुरूवार को वॉर्ड 15 से किया गया । इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी व पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा रहे । कार्यक्रम में उद्बोधन की कड़ी में मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी में सभी प्रकार की चीजों की व्यवस्था है । हर कार्यो का वितरण चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र इस चिरमिरी में नगर पालिक निगम पूरी तरह से लाचार हो चुकी है । पानी की विकराल समस्या बनी हुई है । मैंने इस वर्ष निगम के सहयोग से चिरमिरी में 10 पानी का टैंकर उपलब्ध कराया है । पर वो टैंकर भी आये दिन किसी न किसी कारण वस् ख़राब पड़ा रहता है । जिसकी मरम्मद निगम द्वारा नहीं कराई जाती है । पिछले कार्यकाल में 50 लाख की लागत से जो जल आवर्धन योजना लागू की गई थी । उसे हम फिऱ से चालू करेंगे । अभी हमारे द्वारा हसदेव नदी से जल उपलब्ध कराया जा रहा है । जिससे की इस भीषण गर्मी में लोगो में पानी की जो विकराल समस्या है । वो दूर हो सके । विधायक ने यह भी कहा कि आज भाजपा की सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की गई है । हमारे प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह के द्वारा गरीब परिवार को 2 रूपए किलों चावल मिल रहा है । जो की 68 लाख परिवार के यहाँ जा रहा है । भाजपा सरकार के द्वारा स्मार्ट कार्ड की सुविधा जननी सुरक्षा योजना के लिए महतारी एक्सप्रेस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । जिससे प्रस्ताव के बाद माँ व शिशु को घर पहुँच सेवा दिया जा रहा है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उज्जवला योजना की सुविधा दी गई । जिससे की रशोई में जो माता बहेन लकड़ी व शिगड़ी में खाना पकाती थी । आज उन्हें गैस सिलेंडर व चूल्हा उपलब्ध कराया गया है । हमारी सरकार के द्वारा अटल आवास योजना भी लागू की गई है । जिसमें 1 लाख 58 हजार की लागत से लगभग 30 हजार  मकान अटल आवास योजना में बनाया जाना है । उन्होंने अंत में कहा कि अब शहरी क्षेत्रों में भी चौपाल लगाकर लोगो की समस्या का समाधान किया जायेगा । उद्बोधन की अगली कड़ी में भाजपा मंडल प्रभारी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ धर्मेंद्र पटवा ने बताया की भाजपा के द्वारा काफ़ी कार्य किये जा रहे है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घरों – घरों में शौचालय निर्माण कराया गया है ।  उज्जवला योजना भी उपलब्ध कराया गया है । उन्होंने कहा कि हम सभी भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ को लोगो के घरों – घरों में जाकर उनसे योजनाओ की जानकारी लेंगें जिससे यह पता चलेगा कि वे किस – किस योजनाओ की सुविधा ले पा रहे है  । अंत में विधायक जायसवाल ने वहाँ आये लोगो की समस्या सुनी जिसमें मुख्य सड़क, पानी की विकराल समस्या सामने आई जिसे जल्द निरकरण की बात उन्होंने कही ।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल प्रभारी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ धर्मेंद्र पटवा, मंडल अध्यक्ष चिरमिरी द्वारिका जायसवाल, महामंत्री राजेश सिंह ( मुन्नू ), एल्डरमैन सभाशंकर गोड़, उपाध्यक्ष अभिमंडल, शंक्ति केंद्र संयोजक कृष्णमूर्ति रेड्डी, सहसंयोजक राजेश मिश्रा, बूथ अध्यक्ष प्रमोद हाडेकर, बबलू डे, अनीष यादव, तहसीलदार यादव, भगवान परिडा, ललन सिंह, रामधनी, यामाद अली, भावना त्रिपाठी, उषा वैष्णव व अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *