जंगल मे छोड़े जाएंगे नगर के आवारा मवेशी

0
शहर में बढ़ती परेशानी को देखते नपा ने की कार्यवाही
बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता) नगर में यत्र तत्र परेशानी का सबब बनने वाले आवारा मवेशियों को अब जंगल मे छोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा एक बैठक लेकर निर्णय लिया गया था कि शहर में आवारा मवेशियो के कारण आमजन को बेहद परेशानी हो रही है। परिषद ने इस बात को लेकर पूरे शहर में मुनादी भी कराई थी कि मवेशी मालिक अपने अपने पशुओं को सुरक्षित घर मे रखकर हिफाजत करें लेकिन मवेशी मालिको के द्वारा कोई पहल नही की गई। नगर पालिका ने अब मवेशी पालको को हिदायत देने के साथ मवेशियों को अपने वाहन में पकड़वा कर जंगल भेजना आरम्भ कर दिया है जिससे नगर के मवेशी मालिको में खलबली मची हुई है। नगर पालिका सीएमओ आभा त्रिपाठी का कहना है कि अभी हमारे पास कांजी हाउस की व्यवस्था नही है इसलिए इन पकड़े गए मवेशियों को शहर के बाहर जंगल मे छोड़वाएँगे बाद में जैसे ही कांजी हाउस की व्यवस्था बन जाएगी तो पकड़े गए मवेशियों को वहाँ रखा जाएगा। सीएमओ ने बताया कि इन आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन शिकायते मिलती है साथ ही नगरीय प्रशासन विकास विभाग से भी आदेश मिला है जिसके तहत आगामी दिनों में और भी अच्छे तरीके से आवारा पशुओ को व्यवस्थित करने की कार्यवाही की जाएगी। बताया गया है कि पहली बार आवारा मवेशी पकड़ कर छोड़ने पर मवेशी मालिक से दो सौ रुपये दूसरी बार पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये की राशि दंड स्वरूप वसूल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *