खनिज संपदा का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर पकड़ाये , पाली तहसीलदार एम पी विराट की कार्रवाई

0


बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता) तहसीलदार एमपी विराट ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान तीन ऐसे ट्रेक्टर को पकड़कर जप्त किया है जो पाली क्षेत्र में मिट्टी एवं पत्थर के डस्त का अवैध परिवहन कर रहे थे। तहसीलदार एमपी विराट ने बताया कि वाहनों को रोक कर उनकी जांच की गई और परिवहन एवं वाहन के दस्तावेज मांगे गए लेकिन तीनों वाहन में ना तो वाहन के दस्तावेज मिले ना ही परिवहन सम्बन्धी कोई दस्तावेज दिखाए गए जिससे तीनों वाहनों को पकड़ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में प्रकरण बनाकर तीनों वाहन पर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रकरण को एसडीएम के समक्ष भेजा गया है। बताया गया है कि ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 6065 पाली निवासी रमेश विश्वकर्मा एमपी 54 ए 2171 शिवचरण चौधरी एवं ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 5520 हीरालाल गुप्ता के है जिनकी जब्ती कर कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि दो ट्रेक्टर में क्रेशर से पत्थर डस्ट लोडकर परिवहन किया जा रहा था वहीं एक अन्य ट्रेक्टर में मिट्टी का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान क्रेशर संचालक द्वारा कोई परिवहन दस्तावेज नही दिए गए थे न ही तीसरे ट्रेक्टर में मिट्टी उत्खनन व परिवहन का कोई दस्तावेज था। बहरहाल मामले में आगे क्या कार्यवाही की जाती है यह प्रतीक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *