ओपीडी में परेशान होते रहे मरीज, मीटिंग में व्यस्त रहे डॉक्टर

0

 

जोगी एक्सप्रेस 

शहडोल से मिर्जा अफसार 

शहडोल बीते दिनों  दोपहर साढे बारह बजे जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के साथ यहां के डॉक्टर अपने किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में व्यस्त रहे इस दौरान मरीज ओपीडी के बाहर बैठकर तड़पते देखे गए। ओपीडी में इस समय तीन डॉक्टर को रहना चाहिए पर एक ही डॉक्टर यहां मौजूद थे और उनके सामने मरीजों की लम्बी लाइन लगी थी। ड्यूटी टाइम में डॉक्टरर्स की मीटिंग बुलाने की कोई तुक नहीं बैठती है पर डॉक्टर की किसी मुद्दे को लेकर सिविल सर्जन से मिलने पहुंचे गए तो उनको बैठकर समस्या सुननी ही पड़ी। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से अंदर गए डॉक्टर पौन घंटे के बाद बाहर निकले। इस दौरान बाहर दूर दराज से पहुंचे मरीज परेशान होते रहे।

दिखानी थी अपनी रिपोर्ट

ओपीडी के बाहर अपनी जांच की रिपोर्ट लेकर बैठे रामकिशन वंशकार ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट दिखाकर डॉक्टर से दवा लिखवाने बैठा है। इसी तरह अन्य दूसरे गांव से आए मरीज भी अपनी पर्ची और एक्सरे आदि की रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे। जब इनको पता चला कि डॉक्टर मीटिंग में हैं तो इनका कहना था कि जरूरी मरीजों को देखना है कि मीटिंग। यह वाकई चिंतनीय बात है कि मरीजो ं को देखने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक का होता है लेकिन डॉक्टर 9 बजे से 10 बजे के बीच ही पहुंचते हैं और फिर सीधे आकर वार्ड में राउंड पर निकल जाते हैं। मरीजों को देखने का समय कम ही मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *