सुभाष चौक के पास आए दिन लगता है जाम:हलकान हो रहे राहगीर

0

जोगी एक्सप्रेस 

मिर्जा अफसार बेग 

धनपुरी। सुभाष चौक के पास से जिस तरह से प्रतिबंध होने के बाद ही हाईवा ट्रक दौड़ रहे है उससे न सिर्फ स्थानीय राहगीर परेशान हो रहे है बल्कि दुर्घटना होने का भी डर बना रहता हैेै। कालरी प्रबंधन के द्वारा सुभाष चौक के पास से बायपास सड़क का निर्माण किया गया है ताकि पहले जो बड़े वाहन मुख्य मार्ग से होकर चलते थे उन पर रोक लगाई जा सके, लेकिन अब इस बायपास मार्ग चालू किये जाने के बाद भी लोगो की समस्या कम नहीं हो रही है। कालरी प्रबंधन के द्वारा जिन हाईवा ट्रकों पर रोक लगाई है वह अभी भी इस मार्ग से चल रहे है और इस कारण से आयेदिन यहां पर दुर्घटना भी होती रहती है। दूसरी तरफ लोगों ने इसकी शिकायत भी की है लेकिन इसके बाद भी इस ओर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूरे दिन इन प्रतिबंधित वाहनो का इस मार्ग से आना जाना लगा रहता है और इस कारण से पूरे दिन लोग परेशान होते है। बताया जाता है कि सुभाष चौक के पास वैसे भी मार्ग काफी सकरा है और बड़े वाहन जब भी यहां से आवागमन करते है तो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है अेसे में समस्या दिन प्रतिदिन यहां के लोगों के लिये बढ़ती ही जा रही है और इसके समाधान को लेकर किसी प्रकार से प्रयास नहीं किया जा रहा है। वैसे भी कालरी प्रबंधन के द्वारा यहां पर बायपास मार्ग का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर किसी प्रकार से ध्यान अब तक नहीं दिया जा रहा है जिस कारण से जाम की समस्या भी यहां पर गंभीर बनी रहती है बड़े वाहन कोयले से भरे पूरे दिन इस मार्ग से आवागमन करते है और सुभाष चौक के पास जैसे ही यह वाहन पहुंचते है पूरा मार्ग जाम हो जाता है और हर कोई परेशान होता है सवाल यह भी उठता है कि पूर्व में जब इस समस्या को लेकर चर्चा हुई थी और कमेटी का मौके पर निरीक्षण भी किया गया था तो फिर इस मामले में अनदेखी क्यों की जा रही है चीपहाउस मोड़ के पास कालरी के बनी दीवारे जिन्हे हटाकर मार्ग चौड़ीकरण करने की बात की जा रही है उस ओर भी अनदेखा करने का काम किया जा रहा है आज हजारो लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आवागमन करते है और पूरे दिन लोग किस तरह से परेशान होते है यह हर कोई देखता है लेकिन शायद जिम्मेदार लोग इसे देखकर भी अनदेखा कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *