गोदरीपारा विवेकानंद भवन में कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन

0

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफ़ी 

चिरमिरी – रविवार को चिरमिरी के गोदरीपारा विवेकानंद भवन में भाजपा ज़िला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई । कार्यक्रम का शुभारभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रजवलित व माल्यपण कर किया गया । इसके बाद आये आतिथियो का स्वागत समारोह किया गया । कार्यसमिति बैठक के कार्यक्रम में उद्बोद्धन की कड़ी में मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हम सभी लोग संगठन के विषय में कार्यक्रम को लेते है । सरकार की योजनाओ का चर्चा करते है । उनके बीच तक कैसे पहुँचा जा सके उस बात की चर्चा करते है । उन्होंने कहा कि कोरिया ज़िले में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करेंट तूफ़ान के रूप में प्रभावित हो चला है । प्रधानमंत्री कई प्रकार की योजनाओ का लाभ उपलब्ध करा रहे है । उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र के बलसोता गाँव में पहुँचा गाँव में पहुँचने के बाद लोगो की समस्याओ से रूबरू हुआ । वहाँ पानी की क़िल्लत काफ़ी गहरे इ स्तर में थी । जिसको देखते हुए मेरे द्वारा तत्काल उस गाँव में 5 कुँआ उपलब्ध कराया गया । जिससे वहाँ के ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर झूम उठी । हम सभी को आम जनता तक पहुँचना है । वहाँ लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करानी है । संगठन के साथ मिलजुल कर हम सभी को छोटे – छोटे बैठकों में शामिल होना होगा । उसी प्रकार उद्बोद्धन में कोरिया ज़िले की संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले ने कहा कि हर तीन माह के दौरान हमारी कार्यसमिति की बैठक होती है । अगर हम थोड़ा सा प्रयास करे तो सभी लोगो का दिल जीत सकते है । हमें हर पोलिंग बूथ में जाकर समीक्षा करना होगा । वहाँ सरकार की योजनाओ की जानकारी लेनी होगी । और उन्हें क्या – क्या लाभ मिल रहा है । उसके बारे में पूछना होगा ।  प्रधानमन्त्री मोदी जी के योजानाओ की समीक्षा करेंगे तो आगामी चुनाव में हमारी जीत होगी । हम सभी को आगामी चुनाव को लेकर अभी से मेहनत शुरू कर देना होगा तभी आगामी चुनाव में अच्छा परिणाम आएगा । हमको गाँव स्तर में जाकर प्रधानमंत्री उज्वला योजना की जानकारी प्रधान मंत्री फ़सल बिमा योजना की जानकारी प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी सुरक्षा पेंशन इस प्रकार और भी अन्य जानकारी लोगो से लेनी होगी । भारतीय जनता पार्टी,जिला-कोरिया के संगठन प्रभारी अनुराग सिंहदेव जी ने जिला कार्यसमिति में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु दिशानिर्देश दिया । उन्होंने कहा कि कोरिया-सरगुजा के 150 गांवो में भाजपा आयोजित करेगी दीनदयाल जनता पंचायत

सभी ग्राम पंचायतों के हितग्राही जो केन्द्र-राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है । उनसे होगा सीधा संवाद
150 नेताओं को प्रभार गांव-गांव घुम कर हितग्राहीओं से मिलेगे
15 दिन घर छोड़ कर गांव में रहेंगे कोरिया जिले के 400 भाजपा कार्यकर्ता
कोरिया के 16 मंडलो में 100 स्थानों पर रेडियो के माध्यम से नियमित रूप से जनता के साथ सुनेंगे ।
 इस दौरान कोरिया संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक फूलचंद्र सिंह, भाजपा कोरिया संगठन प्रभारी अनुराग सिंहदेव, भाजपा प्रदेश उप्पाध्यक्ष दीपक पटेल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सलूजा, महामंत्री देवेंद्र तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, आयजुद्दीन सिदिकी, अनूप मालिक, दुलारी खटीक, गीता देवी,मंदीप गिरी , राजकुमार सिंह, सविता मालिक, रमिता शाह, नरेंद्र साहू, अर्चना राय, रानी गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *