लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने तीनों वार्डो में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर के समग्र विकास के लिए इसके हर एक वार्ड के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके तहत नागरिकों को सहजता से सुविधाओं की उपलब्धता के लिए वार्डो में सीसी रोड, बिजली, पानी तथा नाली निर्माण आदि से संबंधित कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। उन्होंने शहर के विकास के लिए हो रहे कार्यों में नागरिकों को भी अहम भागीदारी निभाने के लिए आव्हान किया। श्री मूणत ने इस दौरान लोगों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उसका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होंने वर्तमान में शहर के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड और श्रमिक कार्ड के लिए शिविरों के आयोजन और इनके वितरण के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबेे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर के वार्डो के विकास के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। इसे अच्छी पहचान देने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। इस दौरान कार्यक्रम को नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पार्षदगण श्रीमती मीनल चौबे, श्रीमती संध्या दिनेश शर्मा, श्री दिलीप यदु तथा श्री आशीष अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया और नगर में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की सराहना भी की। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन खण्डेलवाल और पार्षदगण श्री सूर्यकांत राठौर, श्री सतनाम सिंह पनाग तथा नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।