अवैध मुरुम खनन में जुटे माफियाओ के समबद्ध आला अधिकारियो से कार्यवाही करे कौन ?

0

अमन ताम्रकार कोदवा। 

जोगी एक्सप्रेस 

कोदवा छत्तीसगढ़ खनिज विभाग की संलिप्तता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विभाग की भर्राशाही के चलते खिसोरा के खेत से ठेकेदार द्वारा खुलेआम अवैध मुरम खनन कराया जा रहा है। इस खेत के ऊपरी हिस्से में मिट्टी व एक फीट खुदाई के बाद मुरम निकल रही है। जिसे ठेकेदार बिना रायल्टी चुकाए खनिज विभाग की मिली भगत से अन्यत्र स्थानों में बेच रहा है। अब तक सैकड़ों ट्रक मुरम पार की जा चुकी है। ठेकेदार द्वारा गरीब किसानों को खेत बनाने का लालच देकर लगातार इस तरह का काम किया जा रहा है। खनिज विभाग की मेहरबानी ठेकेदार पर शुरूसे बनी हुई है। इसका फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े ठेकेदार अवैध खनन करवा रहा है। जिस किसान के खेत में मुरम की इन दिनों खुदाई की जा रही उसके लिए भी न तो किसान ने खनिज विभाग से किसी तरह की अनुमति ली है और न ही ठेकेदार ने मुरम खनन व परिवहन के लिए अनुमति ली है। खिसोरा आस पास बना माफियाओं का गढ़ ज्ञात हो कि लगातार अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं। विभाग की चुप्पी व अंदरनी सांठगांठ के चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्र खनिज माफियाओं का गढ़ बना हुआ है। ठेकेदार जहां पाए वहां बिना रायल्टी चुकाए अवैध खनन करवा रहे हैं। खनिज माफियाओं को विभाग का संरक्षण मिलने से बेधड़क खुदाई की जा रही है। मिट्टी में रायल्टी नहीं खनिज विभाग के नियम के अनुसार मिट्टी खनन के लिए किसी तरह विभाग में अनुमति लेने या रायल्टी चुकाने की जरूरता नहीं पड़ती है, लेकिन अगर मुरम निकल रहा है तो नियम के मुताबिक उस एरिया में निकले मुरम की मात्रा के अनुसार खनिज विभाग को रायल्टी चुकानी होती है। किसान व ठेकेदार मिट्टी की बात कह कर विभाग से किसी तरह की अनुमति नहीं लिए हैं। वहीं मिट्टी के नीचे निकले मुरम के साथ दूसरे स्थान पर भी सप्लाई की जा रही है। विभाग के आला अधिकारियों को भी मामले की जानकारी होने के बाद भी ठेकेदार का बचाव करने के लिए ये बहाना मिल गया है कि खेत में मिट्टी खुदाई की जा रही है। हम कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। इस छूट का पूरा फायदा ठेकेदार उठा रहे हैं और मिट्टी को आड़ में माफिया मालामाल हो रहे हैं। मुरम डालने का काम एक ठेकेदार को दिया गया है। जो दस से ज्यादा ट्रक के जरिये मुरम की ढुलाई करवा रहा है। कोई आपत्ति करे तो खेत में मिट्टी खुदाई की बात कह दी जाती है।जोगी एक्स्प्रेस’संवाददाता अमन ताम्रकार के माध्यम से मामले की खुलासा किया है।

-इनका कहना है…..

आज राजनांदगांव में हु कल आ  कर कार्यवाही शुरू कर दूंगी 

जिला खनिज अधिकारी

 मीनाक्षी साहू

मैडम को बोला तो था का जा कर कार्यवाही करुगंगी बोली  है  और बोल देता हुं।

-अनुविभागीय अधिकारी

  के एस मण्डावी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *